ये मज़ाक हैं जानलेवा! प्राइवेट पार्ट में घुसाया एयर पाइप, भर दी हवा, आंतें फटने से मौत
Crime News: कई बार मजाक के कारण इंसान को अपनी जान गंवानी पड़ती है, ऐसी ही एक घटना अहमदाबाद के वटवा जीआईडीसी स्थित एक कंपनी में हुई.
ADVERTISEMENT
Crime News: कई बार मजाक के कारण इंसान को अपनी जान गंवानी पड़ती है, ऐसी ही एक घटना अहमदाबाद के वटवा जीआईडीसी स्थित एक कंपनी में हुई. वटवा की एरो इंजीनियरिंग कंपनी के 19 वर्षीय हेल्पर पंकज राय की एक शरारत के कारण मौत हो गई. बिहार के रहने वाले पंकज और उसके दोस्त प्रकाश के बीच मजाक चल रहा था, तभी प्रकाश ने एयर कंप्रेसर की नली पंकज के प्राइवेट पार्ट में डाल दी. जिसके बाद शरीर में हवा भर जाने से पंकज का पेट फूल गया और पंकज की मौत हो गई.
मौज-मस्ती के दौरान युवक की मौत
मृतक पंकज के पिता रवींद्र राय की ओर से वटवा जीआईडीसी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पंकज के पिता को उनके रिश्तेदार विश्वकर्मा, जो पंकज की बगल की कंपनी में काम करते थे, को फोन कर उनके बेटे की मौत की सूचना दी गयी. उस वक्त पंकज के पिता हैदराबाद में थे. बच्चे की मौत की खबर सुनने के बाद वह तुरंत हैदराबाद से अहमदाबाद आ गए. पंकज के पिता को बताया गया कि मनोरंजन के लिए पंकज के दोस्त प्रकाश ने उसके प्राइवेट पार्ट में एयर कंप्रेसर की नली लगा दी थी. जिससे पंकज के पेट में हवा भर गई, बेहोश होने के बाद पंकज को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया.
जब इस पूरी घटना के बारे में पंकज के ठेकेदार नारायण भाई से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पंकज के साथ काम करने वाले पिंटू ने हीट एक्सचेंजर के मुख्य शेल पर लगे वेल्डिंग के कटिंग क्रेप को एयर कंप्रेसर नली से उड़ा दिया था और एयर कंप्रेसर नली प्रकाश को दे दी थी.
ADVERTISEMENT
पिंटू ने प्रकाश से एयर कंप्रेसर की नली को लोहे के पास बीम पर रखने और उसका वाल्व बंद करने के लिए कहा था। जिसके बाद प्रकाश ने मस्ती-मजाक में एयर कंप्रेसर की नली को पंकज के प्राइवेट पार्ट से जोड़ दिया। जिससे पंकज के शरीर में हवा भर गई और उसका पेट फूल गया, पंकज वहीं बेहोश हो गया। अन्य कर्मचारी उसे उठाकर मुख्य गेट पर ले गए, जहां से पंकज को बाइक पर बैठाकर पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया.
उसके बाद 108 एल.जी. के माध्यम से. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, वहां मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने पंकज की मौत के मामले में प्रकाश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT