ग्रेटर नोएडा में मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू गोदकर हत्या, जंगल में मिली लाश

ADVERTISEMENT

ग्रेटर नोएडा में मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू गोदकर हत्या, जंगल में मिली लाश
Crime Tak
social share
google news

Noida News: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में कल देर शाम एक 40 वर्षीय व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हमलावर मृतक के परिचित थे. पहले खेत में पार्टी की और फिर वारदात को अंजाम दिया. परिजनों की शिकायत के आधार पर गांव के 11 लोगों के खिलाफ पुरानी दुश्मनी के चलते हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने टीमें गठित कर दी हैं और हथियारों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

दरअसल, खेतों पर बनी झोपड़ी में शराब की बोतलें और खाने की प्लेटें पड़ी थीं और कुंडली गांव निवासी 40 वर्षीय विक्रम का शव भी वहीं पड़ा था. जिस पर हत्यारों ने चाकू से गोंद लगाकर उसकी हत्या कर दी थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है. हालांकि शुरुआती जांच में यह बात भी सामने आ रही है कि मृतक युवक का हत्या करने वाले युवक की पत्नी से अवैध संबंध था.

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि मृतक के भाई रवींद्र ने गांव के ही 11 लोगों पर पुरानी दुश्मनी के चलते हत्या का आरोप लगाया है. शिकायत के अनुसार, कुंडली गांव निवासी 40 वर्षीय विक्रम शुक्रवार शाम अपने खेत पर गया था, इसी दौरान गांव से उसके कुछ अन्य परिचित भी वहां पहुंच गए। जहां शराब पार्टी के दौरान सभी के एक साथ बैठने और किसी बात पर बहस होने के बाद विक्रम की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने विक्रम पर चाकू से कई वार किए और हत्या के बाद वहां से फरार हो गए.

ADVERTISEMENT

एडीसीपी ने बताया कि हत्या की सूचना पाकर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस से की. शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्यारों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं। कई संदिग्धों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है.

बाइट्स- नाम, प्रतिलेख सहित पदनाम: एडीसीपी ने बताया कि हत्या की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस से की. शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्यारों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं। कई संदिग्धों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜