Goldy Brar : गोल्डी बराड़ आतंकी घोषित, सिद्धू मूसेवाला मर्डर का मास्टरमाइंड है

ADVERTISEMENT

Goldy Brar : गोल्डी बराड़ आतंकी घोषित, सिद्धू मूसेवाला मर्डर का मास्टरमाइंड है
Goldy Brar: Goldy Brar declared terrorist, Sidhu is the mastermind of Moosewala murder.
social share
google news

दिल्ली से जितेंद्र बहादुर की रिपोर्ट

Gangster Goldy Barar Terrorist : इंडिया से मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को अब आतंकी घोषित किया गया है. उसे UAPA कानून के तहत टेररिस्ट घोषित किया गया है. बता दें कि गोल्डी बराड़ कनाडा से कई बार वीडियो जारी कर चुका है. इसने लॉरेंस बिश्नोई के साथ साजिश रचकर पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम दिलाया था. इसके अलावा भी दर्जनों केस में गोल्डी बराड़ वॉन्टेड है. अब गोल्डी बराड़ को केंद्र सरकार ने आतंकी घोषित किया है. इससे पहले, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भी आतंकी घोषित किया जा चुका है.

कौन है गोल्डी बराड़

Goldy Brar News : पंजाब के मानसा में ताबड़तोड़ 30 से ज्यादा गोलियां बरसा कर सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम दिलाने वाले गोल्डी बरार का पूरा नाम है सतविंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार. सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बरार 1994 में पैदा हुआ और BA की डिग्री हासिल कर चुका है. सतविंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार की 5 अलग अलग तस्वीरें पंजाब पुलिस के इस डोजियर में है, तस्वीरें देखने से पता चलता है की वक्त के साथ गोल्डी बरार अपना हुलिया बदलता रहा है

ADVERTISEMENT

गोल्डी A+ कैटगरी का गैंगस्टर है और कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया हुआ है. डोजियर में गोल्डी बरार के 12 सहयोगियों का पूरा खुलासा किया गया है जो अपराधिक गतिविधियों में उसके साथ हैं और उन सहयोगियों में पहले नंबर पर नाम है. पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का गोल्डी के सहयोगियों में राजस्थान के गैंगस्टर संपत नेहरा का नाम भी है. वही नेहरा जिसने साल 2018 में मुंबई जाकर सलमान खान के घर की रेकी की थी.

गोल्डी बरार पर हत्या, हत्या की कोशिश, रंगदारी जैसे संगीन मामले दर्ज हैं, गोल्डी पर पंजाब में कुल 16 अपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 4 मामले ऐसे हैं जिनमें वो बरी हो चुका है. कनाडा भागने से पहले गोल्डी की पंजाब के फिरोजपुर और श्री मुक्तसर साहिब में क्रिमिनल एक्टिविटी ज्यादा थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक लारेंस के जेल जाने के बाद अब गैंग की कमान कनाडा में बैठकर सतविंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार संभालता है. जेल में बैठा लारेंस जेल से बस इशारा करता है जो कनाडा में बैठे गोल्डी तक पहुंचती है, उसके बाद गोल्डी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और हिमाचल में बैठे शूटर से कांटेक्ट करता है उनको तैयार करता है उसके बाद टास्क देता है और वारदातों को अंजाम दिलवाता है.

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜