Noida Crime News: 'I Love You Mummy-Papa' कहकर पंखे से लटक गई B-tech स्टूडेंट
'I Love You Mummy-Papa' कहकर पंखे से लटक गई B-tech स्टूडेंट, girl commits suicide at oyo hotel, Read more crime news Hindi, crime story and video on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
Crime news Hindi: नोएडा के रजत विहार कॉलोनी की रहने वाली 22 साल की शिवानी गुप्ता जेपी इंस्टिट्यूट में इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन से बीटेक की पढ़ाई कर रही थी शिवानी गुप्ता अपने पिता रमेश गुप्ता समेत भाई और मां के साथ नोएडा में रह रही थी। बुधवार की दोपहर को शिवानी गुप्ता ये कहकर घर से निकली थी कि वो लाइब्रेरी पढ़ने के लिए जा रही हैं लेकिन देर शाम तक जब वो घर वापस नहीं लौटी।
परिजनों ने कुछ अनहोनी की आशंका में पुलिस को जानकारी दी, जैसे ही रमेश गुप्ता ने अपनी बेटी शिवानी के लापता होने की जानकारी सेक्टर 58 पुलिस टीम को दी पुलिस ने मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर तलाश शुरू की तो रमेश गुप्ता की बेटी की लोकेशन सेक्टर 56 के ओयो होटल में जाकर मिली।
Suicide News in Hindi: मौका ए वारदात पर पुलिस ने जाकर देखा तो मंजर बेहद चौंकाने वाला था शिवानी गुप्ता की लाश पंखे पर लटकी हुई थी उसने दुपट्टे से फांसी लगाई थी। जांच के दौरान पुलिस को 3 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें उसने लिखा था "आई लव यू पापा आई लव यू मम्मी"। इसके अलावा उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि उसने आत्महत्या क्यों की है।
ADVERTISEMENT
छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि अपने परिवार की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई जिसके चलते वो खुदकुशी कर रही हैं। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए लैब में भेजा है और लाश का पोस्टमार्टम करा लिया गया है।
ADVERTISEMENT