पहले धर्म पूछा, फिर झाड़ियों में ले जाकर जुनैद, इमरान ने किया गैंगरेप, पुलिस ने दौड़ाकर गोली मारी

ADVERTISEMENT

 पहले धर्म पूछा, फिर झाड़ियों में ले जाकर जुनैद, इमरान ने किया गैंगरेप, पुलिस ने दौड़ाकर गोली मारी
Crime News
social share
google news

Gangrape Case: गाजियाबाद में युवती से गैंग रेप के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मुठभेड़ में पकड़े गए पांचों अपराधियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि पीड़ित लड़की दूसरे धर्म की थी, इसलिए उन्होंने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इस मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी. जबकि दो बदमाशों को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि घटना से पहले उन्होंने पीड़िता की सहेली से उसका धर्म पूछा था.

गाजियाबाद डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. बताया कि यह घटना 30 नवंबर की दोपहर की है. उस वक्त पीड़िता अपनी दोस्त हिना से मिलने आई थी. यहां हिना का बॉयफ्रेंड उन्हें स्कूटर चलाना सिखा रहा था. ऐसे में पीड़िता वहीं खड़ी होकर किसी से फोन पर बात करने लगी. पीड़िता ने बताया कि इसी बीच आरोपी वहां आया और उसे झाड़ियों में खींच ले गया. जहां तीन आरोपियों ने उसके साथ बेरहमी से गैंगरेप किया.

पीड़िता ने बताया कि इस घटना में दो और आरोपी थे, जो बाद में डर के मारे मौके से भाग गये. घटना की जानकारी मिलते ही ट्रॉनिका सिटी थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम हरकत में आ गई और महज छह घंटे के अंदर एक आरोपी जुनैद को मुठभेड़ में पकड़ लिया. उसके इशारे पर दो अन्य आरोपियों इमरान और चांद को भी घेर लिया गया. पुलिस ने बताया कि पीड़िता हिंदू है, जबकि सभी आरोपी मुस्लिम हैं. चांद ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने हिना से उसकी सहेली का धर्म पूछा था.

ADVERTISEMENT

इसमें जब उसने बताया कि वह हिंदू है तो उसने घटना की योजना बनाई. उन्होंने हिना को भरोसा दिलाया कि उन्हें कुछ नहीं होगा. इस प्रकार आरोपी ने हिना को विश्वास में लेकर यह अपराध किया. डीसीपी ग्रामीण के मुताबिक, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. इसी दौरान पुलिस को एक कैमरे में ब्लैक हुडी पहने एक लड़का नजर आया. इस लड़के की शक्ल पीड़िता के बयान से मेल खा रही थी. ऐसे में पुलिस ने इस लड़के को ढूंढकर पकड़ लिया. इसके बाद मामला खुलता चला गया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜