Aryan Khan: ‘जब तक आर्यन घर नहीं आते तब तक 'मन्नत' में मिठाई को ना’, जानें ऐसा क्यों?
Gauri Khan has strictly instructed her staff not to cook sweets in the Mannat kitchen until Aryan Khan is released. Aryan is currently in Arthur Road jail.
ADVERTISEMENT

Aryan Khan News : कहते हैं न कि जिसपर बीतती है उसका दर्द वही बयां कर सकता है. जरा सोचिए, खाने की प्लेट सजी हो, और मां अपने बेटे का इंतजार कर रही हो. पर बेटा नहीं आ सकता. वो बार-बार इंतजार करे लेकिन फिर भी उनकी मन्नत पूरी ना हो पाए.
एक मां जिसका बेटा कई दिनों से जेल में हो उस पर क्या बीत रही होगी यह कोई बयां नहीं कर सकता. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो गौरी खान ने तब तक मन्नत में किसी भी तरह की मिठाई बनाने से मना कर दिया. ना सिर्फ बनाने बल्कि बाहर से भी लाने पर भी पाबंदी लगा दी है. दावा किया जा रहा है कि गौरी खान ने यहां तक स्टाफ से कहा है कि जब तक आर्यन को जमानत नहीं मिल जाती, तब तक घर में मिठाई ना ही बनाई जाए.

बेटे को लेकर गौरी खान का ये जो रिएक्शन आया है उससे कई पैरंट खुद को रिलेट कर सकेंगे, जिनके बच्चे उनसे किसी वजह से दूर हो जाते हैं. खासतौर पर एक मां तो बच्चे को इस तरह की पीड़ा में नहीं देख सकती. मां-बेटे के रिश्ते को लेकर तो कई स्टडीज और सर्वे तक हो चुके हैं, जिनमें ये बताया गया है कि कैसे गर्भ से शुरू हुआ ये बॉन्ड और प्यार पूरी जिंदगी को बदल देता है।
ADVERTISEMENT

Aryan Khan News : आर्यन खान पिछले कई दिन से एनसीबी की कस्टडी में थे, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। तब से ही गौरी खान और शाहरुख खान अपने बेटे को बेल दिलाने की कोशिश में लगे हुए हैं। एक ओर जहां इस पूरे केस में लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। तो वहीं बतौर माता-पिता ये जोड़ा तो बस बार-बार अपने बच्चे को जेल से बाहर निकलवाने के लिए प्रयास कर रहा है।

कहा जा रहा है कि बेटे की गैर-मौजूदगी से गौरी खान काफी निराश और परेशान हैं. आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से लगातार गौरी बेटे की सलामती के लिए दुआएं कर रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अपने दोस्तों से आग्रह किया है कि इस मुश्किल घड़ी में कोई भी उनके घर आने से बचे. वह अपने को-स्टार्स और दोस्तों के साथ फोन के जरिए संपर्क में हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
