लॉरेंस से भी ज्यादा खतरनाक इस गैंगस्टर को हाई सिक्योरिटी जेल में छोटे मोटे गुंडों ने ऐसे मार दिया
Tillu Tajpuria Murder : तिहाड़ प्रशासन ने साफ किया कि टिल्लू पर हमला गोगी गैंग के 4 बदमाशो ने किया था. इन चारों ने लोहे की रोड और सूए से टिल्लू पर हमला किया.
ADVERTISEMENT
Tillu Tajpuria Murder : तिहाड़ प्रशासन ने साफ किया कि टिल्लू पर हमला गोगी गैंग के 4 बदमाशो ने किया था. इन चारों ने लोहे की रोड और सूए से टिल्लू पर हमला किया. हमला सुबह 6:15 बजे किया गया. ये चारों बदमाश जेल नंबर 9 की फर्स्ट फ्लोर पर बंद थे.. और इन्होंने ने लोहे की ग्रिल काट कर चादर की मदद से ग्राउंड फ्लोर पर कूदे जहां हाई सिक्योरिटी जेल मे बंद टिल्लू पर इन्होंने हमला किया. इन चारो की पहचान दीपक, योगेश, राजेश और रियाज़ नाम के बदमाशो के रूप में हुई है और इन चारों का संबंध गोगी गैंग से था.. जिसकी मौजूदा कमांड दीपक बॉक्सर के हाथ मे थी जिसको फिलहाल दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम मेक्सिको से गिरफ्तार करके लाई थी और यह भी तिहाड़ जेल मे ही बंद है.
दिल्ली के तिहाड़ जेल में आज सुबह एक गैंगवार हुई जिसमें गैंग्स्टर सुनील मान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई। टिल्लू ताजपुरिया का नाम गैंग्स्टर जितेंद्र गोगी की हत्या के सिलसिले में सामने आया था। बताया जा रहा है कि तिहाड़ में टिल्लू ताजपुरिया के दुश्मन गैंग के गुर्गे योगेश टुंडा ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया था। जिससे टिल्लू ताजपुरिया के सिर पर गहरी और गंभीर चोट लगी थी। बाद में उसे जब दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दरअसल दिल्ली दिल्ली से सटे ताजपुरिया गांव के रहने वाला सुनील मान उर्फ टिल्लू अपने गांव के नाम ताजपुरिया के नाम से पहचाना जाता है।
अलीपुर के गांव का रहने वाला जितेंद्र गोगी और सुनील मान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया कभी जिगरी यार हुआ करते थे। दोनों के बीच दांत काटी रोटी जैसा याराना था। लेकिन दोनों अचानक दोनों के गैंग अलग हो गए। बताया जा रहा है कि गैंग्स्टर जितेंद्र गोगी और टिल्लू ताजपुरिया के बीच 2010 में बाहिरी दिल्ली के एक कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के दौरान दुश्मनी हुई और फिर वो दुश्मनी इस कदर बढ़ी कि दोनों एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गए। बाद में दोनों गैंग्स्टरों के बीच की ये दुश्मनी उनके बीच के गैंगवार में भी तब्दील हो गई। जिसमें अब तक 25 लाशें गिर चुकी हैं।
ADVERTISEMENT