गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने रूस में खेला खूनी खेल, बराड़ का दावा- हमने मरवाया भूप्पी गैंग का मेंबर
Goldy Brar News: भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी गोल्डी बरार ने रूस में गैंगस्टर भुप्पी राणा गैंग के एक सदस्य की बेरहमी से हत्या कर दी है.
ADVERTISEMENT
Goldy Brar News: भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी गोल्डी बरार ने रूस में गैंगस्टर भुप्पी राणा गैंग के एक सदस्य की बेरहमी से हत्या कर दी है. गोल्डी बरार ने हत्या की जानकारी देते हुए एक पोस्ट किया. गोल्डी बराड़ ने दावा किया है कि कुख्यात गैंगस्टर भुप्पी राणा, जो उसका कट्टर प्रतिद्वंद्वी भी है, अपने गिरोह के सदस्य को मुखबिर बनाकर गोल्डी के गिरोह में प्रवेश दिलाया था. अजय राणा नाम का एक व्यक्ति गोल्डी के करीबी सहयोगियों के साथ मिल गया और गोल्डी बराड़ सहित उसके गिरोह के सदस्यों की लोकेशन और गतिविधियों पर नज़र रखना शुरू कर दिया.
अपने पोस्ट में बराड़ ने दावा किया कि कुख्यात गैंगस्टर भुप्पी राणा, जो उसका कट्टर प्रतिद्वंद्वी भी है, ने अपने गिरोह के सदस्य अजय राणा को मुखबिर बनाया और उसे गोल्डी के गिरोह में शामिल कर लिया. अजय राणा नाम का शख्स गोल्डी के करीबियों से मिला-जुला था। और गोल्डी बरार सहित उसके गिरोह के सदस्यों की लोकेशन और गतिविधियों पर नज़र रखना शुरू कर दिया। पोस्ट में गोल्डी बरार ने दावा किया कि अजय उसके गैंग में घुस गया और लगातार पुलिस को मुखबिरी करता रहा, जिससे उसकी कई योजनाएं विफल हो गईं.
हत्या के बाद जारी की गई फोटो
गोल्डी के मुताबिक, अजय राणा की रूस में उसके गैंग के सदस्यों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. गैंग ने हत्या के बाद अजय राणा की फोटो भी सोशल मीडिया पर जारी की है. गोल्डी बरार पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर है जिसने कनाडा में बैठकर पंजाबी गायक सिद्धू मुसावाला की हत्या करवाई थी। बरार भारत और कनाडा की एजेंसियों को वांछित है.
ADVERTISEMENT
गोल्डी बरार फिलहाल अमेरिका में शरण लिए हुए है और वहां से वह लगातार पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और कनाडा में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. गोल्डी बराड़- लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोग दुश्मनी के चलते अब भारत ही नहीं बल्कि कनाडा, फिलीपींस और रूस तक में गैंगवार कर खून बहा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT