हर रात पत्नी को करता था बेहोश, फिर दूसरे पुरुषों से करवाता था रेप, वीडियो भी बनाता था, 90 लोगों पर रेप का आरोप
France News: फ्रांस के एक व्यक्ति पर अपनी पत्नी को हर रात नशीला पदार्थ देने और 10 साल तक कई लोगों द्वारा उसका रेप करवाने का आरोप लगाया गया है.
ADVERTISEMENT
France News: फ्रांस के एक व्यक्ति पर अपनी पत्नी को हर रात नशीला पदार्थ देने और 10 साल तक कई लोगों द्वारा उसका रेप करवाने का आरोप लगाया गया है. जांचकर्ताओं ने 10 वर्षों में 92 बलात्कार की घटनाओं की पुष्टि की, जिनमें 26 से 73 वर्ष की उम्र के 51 पुरुष शामिल थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर बलात्कार का आरोप लगाया गया है.
इन लोगों में एक फायर फाइटर, लॉरी ड्राइवर, नगर निगम पार्षद, बैंक आईटी कार्यकर्ता, जेल गार्ड, नर्स और पत्रकार शामिल हैं, जबकि पुलिस सक्रिय रूप से इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है.
फ्रांसीसी व्यक्ति (पति), जिसकी पहचान 'द टेलीग्राफ' ने डोमिनिक पी. के रूप में की है, अपनी पत्नी के भोजन में चिंता-विरोधी दवा लोराज़ेपम मिलाता था और फिर उसके साथ बलात्कार करता था। इसके लिए वह फ्रांस के माज़ान इलाके में स्थित अपने घर में तथाकथित 'मेहमानों' को बुलाकर सोती हुई महिला के साथ यौन कृत्य करता था. डोमिनिक और उनकी पत्नी फ्रेंकोइस की शादी को 50 साल से अधिक हो गए थे और उनके तीन बच्चे हैं.
ADVERTISEMENT
रोज रात को अपनी पत्नी को बेहोश कर देता था
रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि डोमिनिक यौन हरकतों को रिकॉर्ड भी करता था और सभी वीडियो एक पेन ड्राइव (USB Drive) पर सेव करके 'ABUSES' शीर्षक वाली फाइल में रखा करता था. यह पेन ड्राइव अब पुलिस के कब्ज़े में है. पुलिस के अनुसार, कथित बलात्कार की सभी वारदात वर्ष 2011 से 2020 के बीच हुईं, और अधिकतर बलात्कारी कई-कई बार आए. पुलिस के अनुसार, डोमिनिक की फ़्रैन्कॉइस से शादी को 50 साल से अधिक हो गए थे और दंपति के तीन बच्चे हैं.
'द टेलीग्राफ' ने बताया कि डोमिनिक 'a son insu' नामक इंटरनेट फोरम पर इन पुरुषों के संपर्क में आया. इस फोरम के सदस्य अपने जीवनसाथी के साथ यौन हरकतों के बारे में चर्चा करते हैं. इस चर्चा के बारे में जीवनसाथी को जानकारी भी नहीं होती, और इसी वजह से जो कुछ भी होता है, उसकी मर्ज़ी या सहमति के बिना ही करवाया जाता है, और अधिकतर मामलों में जीवनसाथी को नशीली दवा भी दी जाती है.
ADVERTISEMENT
अजनबियों को घर बुलाकर रेप करवाता था
जांचकर्ताओं के अनुसार, डोमिनिक ने घर आने वाले कथित 'मेहमानों' को तंबाकू और इत्र के इस्तेमाल के लिए मना कर रखा था, क्योंकि उनकी तीखी गंध से पत्नी की नींद खुल सकती थी. वह घर आने वाले पुरुषों से गर्म पानी में हाथ धोने के लिए भी कहता था, ताकि तापमान में अचानक बदलाव पत्नी को महसूस न हो. घर आने वालों से रसोई में जाकर कपड़े उतारने के लिए कहता था, ताकि गलती से भी कपड़े बाथरूम में न छूट जाएं. इसके अलावा, डोमिनिक अपने घर आने वालों से अपनी गाड़ियां एक नज़दीकी स्कूल के पास पार्क करने के लिए और घर तक पैदल चलकर आने के लिए कहता था, ताकि पड़ोसियों को शक न हो.
ADVERTISEMENT
इन आरोपियों में से कुछ ने जांचकर्ताओं से बातचीत में दावा किया कि उन्हें पत्नी की असहमतिकी जानकारी नहीं थी. एक आरोपी ने इसे बलात्कार मानने से इंकार करते हुए कहा, "वह उसकी पत्नी है, वह उसके साथ वही करता है, जो उसे पसंद है..."
फ्रांसीसी अख़बार 'ली मॉन्ड' (Le Monde) ने अभियोजकों के हवाले से कहा कि डोमिनिक ने रेप के लिए 'कभी हिंसा या धमकियों का इस्तेमाल नहीं किया'. उन्होंने कहा, "प्रत्येक शख्स कुछ भी करने से रुक जाने और डोमिनिक के घर से लौट जाने के लिए आज़ाद था..." उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि डोमिनिक के घर आने वाले आरोपियों में से कोई भी "महिला की स्थिति को देखते हुए उसके साथ यौन कृत्य करने से बाज़ नहीं आया..."
पुलिस को कथित बलात्कार के वीडियो के बारे में तब पता चला, जब 2020 में डोमिनिक पर चेंजिंग रूम में महिलाओं की रिकॉर्डिंग करने के लिए हिडन कैमरे के इस्तेमाल के आरोप की शुरुआती जांच की जा रही थी. जब डोमिनिक की पत्नी को को इन वीडियो टेपों के बारे में बताया गया, तो वह रोने लगी और डिप्रेशन में चली गई. बाद में महिला ने तलाक की अर्ज़ी दायर कर दी.
ADVERTISEMENT