1-2 करोड़ मुसलमान मर भी जाएं तो हर्ज नहीं, मुसलमान ने चूड़ियां नहीं पहनी पूर्व राज्यपाल के विवादित बोल
Former Governor Aziz Qureshi News: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी ने मंच से बोलते हुए विवादित बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
Former Governor Aziz Qureshi News: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी ने मंच से बोलते हुए विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ लोग हिंदुत्व की धार्मिक यात्राओं की बात करते हैं. जय गंगा मैया, जय नर्मदा मैया के नारे लगाते हैं. बड़े शर्म की बात है, डूब मरने की बात है.
उन्होंने आगे कहा कि अगर आप मुझे कांग्रेस से निकालना चाहते हैं तो हटा दें, लेकिन पार्टी दफ्तर में मूर्तियां लगाना डूब मरने वाली बात है. अज़ीज़ क़ुरैशी ने कहा, "मुझे कोई डर नहीं है, मुझे पार्टी से निकाल दो. आज नेहरू के वारिस, कांग्रेस के लोग धार्मिक जुलूस निकालते हैं, 'जय गंगा मैया' कहते हैं, गर्व से कहते हैं कि मैं हिंदू हूं. वे पीसीसी कार्यालय में मूर्तियां स्थापित करते हैं," यह डूबने के बारे में है."
मुस्लिम पार्टियों के गुलाम नहीं-अज़ीज़ क़ुरैशी
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरेशी ने सख्त लहजे में कहा कि कांग्रेस समेत देश की सभी पार्टियां. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे अच्छी तरह समझ लें कि मुसलमान आपका गुलाम नहीं है. मुसलमान आपको वोट क्यों दें, आप नौकरियाँ नहीं देते, पुलिस, सेना, नौसेना में नहीं लेते, तो फिर मुसलमान आपको वोट क्यों दें.
अजीज कुरैशी ने विवादित बोलते हुए कहा कि 22 करोड़ मुसलमानों में से एक या दो करोड़ मर भी जाएं तो कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा, 'जब पानी सीमा पार कर जाएगा तो मुसलमान हाथों में चूड़ियां नहीं पहनेंगे.'
अपने बयान पर कायम रहें: अज़ीज़ क़ुरैशी
वहीं जब Crimetak.in ने उनसे इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं. अज़ीज़ क़ुरैशी ने कहा, "मैंने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि देश में मुसलमान डर के साये में जी रहे हैं. मुसलमानों को डराया जा रहा है."
ADVERTISEMENT
कांग्रेस के धार्मिक कार्यों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, ''कांग्रेस पार्टी बीच-बीच में हिंदुत्व की बात करने लगती है, जो गलत है. जैसे कांग्रेस कार्यालय में पूजा करना, मूर्तियां स्थापित करना, जय श्री राम के नारे लगाना, यह नेहरू का सपना है'' हत्या कर दी जाएगी. कांग्रेस एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है, लेकिन कुछ लोग हैं जो इससे दूर जाने की कोशिश कर रहे हैं, मैं उन्हें रोकने की कोशिश कर रहा हूं.'
पूर्व राज्यपाल ने दिग्विजय सिंह के एमपी में नूंह जैसी हिंसा को लेकर कहा, "दिग्विजय ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि आजकल देश में यही हो रहा है. पिछले 10 सालों में इस देश में मुसलमानों को डराना-धमकाना शुरू हो गया है."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT