Former DG Tihar Jail Suspended: तिहाड़ के पूर्व डीजी संदीप गोयल का सस्पेंशन दिल्ली पुलिस के इतिहास के लिए 'काला दिन'
Former DG Tihar Jail Suspended: तिहाड़ के पूर्व डीजी संदीप गोयल का सस्पेंशन दिल्ली पुलिस के इतिहास के लिए 'काला दिन'
ADVERTISEMENT
Former DG Tihar Jail Suspended: तिहाड़ के पूर्व डीजी संदीप गोयल को सस्पेंड कर दिया गया है। फिलहाल वो दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर थे। संदीप गोयल पर सुकेश ने कई आरोप लगाए थे। संदीप गोयल के रहते ही तिहाड़ जेल में दिल्ली सरकार के मंत्री सतेंद्र जैन जेल में मसाज करवाते थे। Crime Tak ने इस खबर को प्रमुखता से छापा था। इस खबर का दिल्ली पुलिस विभाग में असर हुआ है।
क्या बोले IPS अफसर?
कई आईपीएस अफसर OFF THE RECORD कह रहे हैं कि ये सही हुआ। अगर करप्शन किया है तो भुगतना पड़ेगा। तो कई IPS इसे दिल्ली पुलिस के इतिहास में काला दिन बता रहे हैं। उनका कहना है कि एक आईपीएस अफसर बनने से लेकर अलग-अलग जगह पोस्टिंग करना वाकई काफी चुनौतीपूर्ण होता है। ये सही है कि सुविधाएं भी होती है, इसके बावजूद अगर कोई अधिकारी करप्ट हो जाए तो क्या कहां जाए? एक IPS अफसर का कहना है कि ये सब कर्मों का फल है।
एक आईपीएस ने कहा, 'ये दिन भी देखना था दिल्ली पुलिस को। उनका कहना है कि ये काला दिन है। इससे फोर्स में डिमोटिवेशन पैदा होता है। हालांकि ये सही है कि अगर कुछ गलत हुआ है, तभी कार्रवाई हुई है। ऐसा नहीं होना चाहिए।'
ADVERTISEMENT
आईपीएस संदीप गोयल के बारे में ज्यादातर आईपीएस, NON-IPS ये मानते हैं कि वो दिल के बहुत अच्छे इंसान है। अब ये लोग भी हैरान उनके बारे में सुनकर।
एक आईपीएस तो ये भी कहते हैं कि दिल्ली पुलिस में अंदर खाते कई विवाद चल रहे होते है। ऐसा नहीं है कि इससे पहले दूसरे आईपीएस अफसर करप्शन के घेरे में नहीं आए, लेकिन जो पकड़ा गया और जिसकी किस्मत खराब है, बस वो ही चोर है, बाकी नहीं।
ADVERTISEMENT
दरअसल, सुकेश के आरोपों की जांच के लिए LG ने एक जांच कमेटी बनाई थी। इस सिलसिले में जांच रिपोर्ट कुछ दिनों पहले LG को दी गई थी। करप्शन के आरोपों के बाद संदीप गोयल को सस्पेंड किया गया है। सुकेश ने संदीप गोयल को करोड़ों रुपए देने की बात भी कही थी।
ADVERTISEMENT
पहले तिहाड़ जेल के डीजी (जेल) संदीप गोयल को हटा दिया गया था। उनकी जगह संजय बेनीवाल को नया डीजी बनाया गया था।
क्या आरोप थे संदीप गोयल पर?
संदीप गोयल पर आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने तमाम आरोप लगाए थे। उसने कहा था कि संदीप गोयल ने उससे करीब 12 करोड़ रुपए लिए थे। संदीप गोयल 1989 बैच के अफसर हैं। संजय बेनीवाल भी 1989 बैच के अफसर हैं।
सुकेश की मदद करने के सिलसिले में तिहाड़ के 80 से ज्यादा अफसर जांच के घेरे में आए थे। संदीप गोयल पर जेल में सुकेश की मदद करने का आरोप लगा था।
संदीप गोयल के रहते ही सुकेश कांड, तिहाड़ में अपराधी अंकित गुर्जर की हत्या और मंत्री सत्येंद्र जैन मसाज कांड हुआ था।
क्या था गृह मंत्रालय का आदेश?
इस बाबत गृह मंत्रालय की तरफ से आदेश जारी हुआ है। जो आदेश इस बाबत जारी हुआ है, उसमें साफ लिखा है कि संदीप गोयल के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। लिहाजा उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है। वो AGMUT कैडर (1989) बैच के आईपीएस अफसर थे।
IPS Sandeep Goyal क्यों हुए सस्पेंड?ADVERTISEMENT