महाराष्ट्र पुलिस के हेड कांस्टेबल वैभव कदम ने ट्रेन के आगे आकर दी जान, मरने से पहले व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखी ये बात
विधायक जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) के पूर्व अंगरक्षक पुलिस कांस्टेबल वैभव कदम (Police Constable Vaibhav Kadam) ने बुधवार को निलजे और तलोजा के बीच ट्रेन से कूदकर आत्महत्या कर ली
ADVERTISEMENT
Jitendra Awhad Bodyguard : मुंबई (Mumbai) से सटे ठाणे (Thane) के विधायक जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) के पूर्व अंगरक्षक पुलिस कांस्टेबल वैभव कदम (Police Constable Vaibhav Kadam) ने बुधवार को निलजे और तलोजा के बीच ट्रेन से कूदकर आत्महत्या कर ली. वह वर्तमान में मुंबई पुलिस बल में एक पुलिस कांस्टेबल के रूप में कार्यरत हैं. जब जितेंद्र आव्हाड मंत्री थे तब कांस्टेबल वैभव उनके अंगरक्षक थे. उस समय उन्हें ठाणे पुलिस ने अनंत करमुसे को पीटने के आरोप में गिरफ्तार भी किया था.
बुधवार सुबह करीब नौ बजे वैभव कदम निलजे से तलोजा रेलवे लाइन पर पहुंचे. उसी दौरान उसने ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले वैभव ने कोई नोट नहीं लिखा था. इसलिए उनकी आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चला है. उनकी आत्महत्या का मामला ठाणे लोहमार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है.
वैभव कदम ने आत्महत्या करने से पहले कोई नोट नहीं लिखा था. लेकिन उसने अपने व्हाट्सएप पर एक स्टेटस लगा रखा था. इसमें उन्होंने पुलिस और मीडिया से एक गुजारिश लिखी थी कि मैं आरोपी नहीं हूं।
ADVERTISEMENT
कांस्टेबल वैभव पर अनंत करमुसे को ठाणे में जितेंद्र आव्हाड के आवास पर पीटने का आरोप लगाया गया था जब वह मंत्री थे. इस मारपीट मामले में कदम को गिरफ्तार किया गया था. बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. कदम वर्तमान में एसपीयू शाखा में मुंबई पुलिस बल में एक कांस्टेबल के रूप में कार्यरत थे.
ADVERTISEMENT