पहली बेल: सबकी आंखे आर्यन पर थी, पर इन दो आरोपियों को मिली ड्रग्स केस में जमानत; जानिए कौन हैं वो?
First bail in Aryan Khan Drug case; Co-accused Manish Garhiya, Avin Sahu get bail
ADVERTISEMENT
Aryan khan Drug Case: चर्चित मुंबई क्रूज ड्रग्स केस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बेल नहीं मिल सकी. लेकिन मंगलवार को ही इसी मामले में पहली बार 2 आरोपियों को अदालत से बेल मिल गई है. अब इस केस में सबसे पहले जमानत पाने वालों में मनीष राजगढ़िया (Manish RajGarhiya) और अवीन साहू (Avin Sahu) शामिल हो गए हैं. मनीष राजगढ़िया को स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट से जमानत मिली है। इसके अलावा अवीन साहू को भी इसी कोर्ट से जमानत मिली है. ये दोनों इस केस में जमानत पाने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं. वीवी पाटिल की खंडपीठ ने इनकी जमानत अर्जी मंजूर की है.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मनीष को नशीली पदार्थ के साथ पकड़ा था. इसके बाद वो 11 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में रहा. उसके साथ उसका सहयोगी अवीन साहू भी मौजूद था. मनीष के बारे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वो धनबाद जिले का रहने वाला है. उसका सारा कोराबार ओडिशा के राउरकेला से चलता है. बताया जा रहा है कि उनकी स्पंज आयरन फैक्ट्री है.
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्य़न खान की गिरफ्तारी के बाद नारकोटक्सि कंट्रोल ब्यूरो ने इस पूरी जांच-पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया था. एक आरोपी श्रेयस ने एनसीबी के सामने मनीष का नाम उगला था. जिसके बाद टीम ने मनीष को धर दबोचा था. जानकारी के मुताबिक मनीष राजगढ़िया के पास से हाइड्रोपोनिक वीड मिला था.
ADVERTISEMENT
आर्यन खान ड्रग्स मामले में 26 अक्टूबर को शाम तक बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. अब इस मामले में कल यानी 27 अक्टूबर को फिर से कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी. आज की सुनवाई के दौरान सभी पक्षों की दलीलें पूरी नहीं हो पाई. इसलिए अब कल फिर से सुनवाई जारी होगी.
ADVERTISEMENT