Fighter Jets Crash: हवा में टकरा गए थे मिराज और सुखोई? एक पायलट शहीद, दो गंभीर

ADVERTISEMENT

Fighter Jets Crash: हवा में टकरा गए थे मिराज और सुखोई? एक पायलट शहीद, दो गंभीर
social share
google news

Fighter Jets Crash: इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट सुखोई-30 और मिराज-2000 क्रैश होने से एक पायलट शहीद हो गया है. जबकि 2 अपनी जान बचाने में कामयाब रहे, मगर चोटिल हो गए. उधर, हेलिकॉप्टर से घटनास्थल पर पहुंचे वायुसैनिक घायल पायलटों को रेस्क्यू कर ग्वालियर एयरबेस ले आए हैं. हादसे में चोटिल पायलटों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. 

IAF Fighter Aircrafts Crash: बता दें कि भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के दो लड़ाकू विमान (सुखोई-30 और मिराज-2000) शनिवार को मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गए. इनमें से एक विमान का हिस्सा राजस्थान के भरतपुर जिले स्थित पींगोरा गांव में जा गिरा. 

मुरैना के पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने बताया कि 2 पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन तीसरे पायलट शहीद हो गए. इस दुर्घटना से पहले वायुसेना के दोनों लड़ाकू विमानों ने ग्वालियर हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी. 

ADVERTISEMENT

हादसे की जांच के लिए भारतीय वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बैठा दी है. बताया गया कि प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सुखोई में 2 पायलट जबकि मिराज में एक पायलट सवार था.

वायुसेना प्रमुख ने दो लड़ाकू विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी. राजनाथ पूरे घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहे हैं. वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सक्रियता दिखाते हुए मुरैना जिला प्रशासन को राहत और बचाव के जरूरी निर्देश दिए.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜