ऑटो से घर जा रही लड़की के साथ ऑटो चालक समेत तीन लोगों ने किया गैंगरेप
Gangrape News: फरीदाबाद में ऑटो चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर किया युवती से गैंग रेप. युवती घर जाने के लिए हुई थी ऑटो में सवार.
ADVERTISEMENT
Gangrape News: फरीदाबाद में ऑटो चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर किया युवती से गैंग रेप. युवती घर जाने के लिए हुई थी ऑटो में सवार. फरीदाबाद के बीपीटीपी इलाके में दिया वारदात को अंजाम. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
फरीदाबाद बीपीटीपी इलाके में एक ऑटो चालक और उसके दो अन्य साथियों ने उस समय एक युवती के साथ रेप किया जब वह फरीदाबाद के सैंट्रल थाने के अंतर्गत रात करीब 8 बजे घूमने के लिए टाउन पार्क आई थी। रात करीब 9:45 पर अपने रिश्तेदार से बात करती हुई टाउन पार्क से घर जाने के लिए ऑटो लिया.
करीब 100 मीटर आगे चलने के बाद ऑटो चालक ने अपने दो जानकारो को ऑटो में बैठा लिया. आटो को दूसरे तरफ ले जाने लगा तो लड़की ने कहा कि इधर क्यों ले जा रहे हो, इस पर पीड़िता लड़की के साथ बैठे आरोपी ने लड़की की गर्दन पकड़ ली और उसका मूंह दबोच लिया। इस दौरान लड़की ने अपना फोन ऑटो से बाहर फेंक दिया. आरोपी उसे बीपीटीपी एरिया में ले गए और लड़की को झाड़ियां में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
ADVERTISEMENT
लड़की ने मौका देखकर बहादुरी का परिचय देते हुए मिट्टी उठाकर एक आरोपी की आंख में झोंक दी और वहां से भाग निकली , किसी का फोन लेकर पुलिस तथा अपने परिजनों को सुचना दी.
सूचना मिलते ही मौके पर sho सैंट्रल थाना, क्राइम ब्रांच और एफएसएल की टीम, डीसीपी क्राइम, एसीपी सेंट्रल मौके पर पहुंचे घटनास्थल का निरीक्षण किया. पीड़िता की शिकायत के आधार पर थाने में दुष्कर्म, अपहरण, मारपीट तथा धमकी देने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने तकनीकी, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी विष्णु तथा सनोज को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विष्णु आगरा का निवासी है और फिलहाल फरीदाबाद के संजय एंक्लेव में रह रहा था. आरोपी सनोज पर्वतीय कॉलोनी का रहने वाला हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT