Exclusive: 'क्या अब इंडिया वापस नहीं आएगी अंजू', इस सवाल पर नसरुल्ला ने कुबूली वो बात जिसे लेकर झूठ बोल रही थी अंजू

ADVERTISEMENT

Exclusive: 'क्या अब इंडिया वापस नहीं आएगी अंजू', इस सवाल पर नसरुल्ला ने कुबूली वो बात जिसे लेकर झूठ...
Anju pakistan News | Exclusive Interview Nasrullah
social share
google news

Anju pakistan News: अंजू भिवाड़ी से पाकिस्तान गई थी. इस बीच हर कोई उनके भारत आने और पाकिस्तान में शादी करने की खबर जानना चाहता है. शुक्रवार रात उसके पति अरविंद ने भिवाड़ी थाने में अंजू और नसरुल्ला के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इस बीच राजस्थान ने भी पाकिस्तान में मौजूद नसरुल्लाह से खास बातचीत की. रिपोर्ट ललित यादव ने अंजू की नसरुल्लाह से शादी को लेकर भी सवाल पूछा. भारत के लिए अंजू की योजना के बारे में भी जानिए. (Exclusive Interview Nasrullah) 

आइए देखें नसरुल्लाह ने क्या कहा

अंजू अब तक भारत क्यों नहीं आईं, इस सवाल पर नसरुल्लाह ने कहा, यह उनकी इच्छा है. वह जब चाहे तब जा सकती है. अंजू के 4 अगस्त तक भारत पहुंचने के सवाल पर नसरुल्लाह ने कहा कि उन्हें वहां खतरा है, उनके परिवार पर अत्याचार किया गया है. मीडिया वाले, कैसे-कैसे लोग हैं.

(Exclusive Interview Nasrullah) 

अंजू के वीजा की अवधि बढ़ाने के सवाल पर नसरुल्लाह ने कहा कि अंजू का वीजा अब दो महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. नसरुल्लाह ने आगे बताया कि अंजू 3-4 महीने तक भारत में रहेंगी. शादी की खबरों पर नसरुल्लाह ने कहा है कि हमने शादी कर ली है. नसरुल्ला ने पहली बार राजस्थान तक से शादी की खबर स्वीकारी है. उसने बताया कि उसने अंजू से शादी कर ली है.

ADVERTISEMENT

नागरिकता के सवाल पर बोले नसरुल्लाह

अंजू की पाकिस्तानी नागरिकता को लेकर चल रही खबरों पर नसरुल्लाह ने चुप्पी तोड़ी. राजस्थान तक से बात करते हुए नसरुल्लाह ने बताया कि वह अंजू को नागरिकता दिलाने के लिए पिछले दिनों इस्लामाबाद गए थे. लेकिन अब वह अपने घर पख्तून इलाके में लौट आए हैं. नागरिकता की खबरों को सही ठहराते हुए नसरुल्लाह ने पहली बार कहा है कि वह अंजू को नागरिकता दिलाने के लिए इस्लामाबाद गए थे.

मामला दर्ज होने पर नसरुल्लाह ने कहा

पति अरविंद ने शुक्रवार को भिवाड़ी के फूलबाग थाने में अंजू और नसरुल्ला के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इस पर सवाल पूछे जाने पर नसरुल्लाह ने कहा कि बताओ इससे क्या हुआ. नसरुल्लाह ने कहा कि मामला हुआ है तो होने दो. मैं किसी चीज़ से नहीं डरता. अंजू के भारत आने को लेकर नसरुल्लाह ने कहा है कि अगर आप अंजू को सुरक्षा नहीं देंगे तो जाहिर है कि वह नहीं आएंगी. शादी की तारीख के सवाल पर नसरुल्लाह ने कोई जवाब नहीं दिया और फोन काट दिया.

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜