Elvish yadav Case: CM योगी से एल्विश यादव की गुहार- 'मेरी इन्वॉल्वमेंट हुई तो....'
Elvish yadav Case: मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एल्विश यादव ने बयान जारी कर कहा है कि उनका इस घटना से कोई संबंध नहीं है.
ADVERTISEMENT
Elvish yadav Case: एल्विश यादव से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है. नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. ऑपरेशन के दौरान पुलिस को पांच कोबरा मिले और सांप का जहर भी मिला. मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एल्विश यादव ने बयान जारी कर कहा है कि उनका इस घटना से कोई संबंध नहीं है.
एल्विश ने एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने कहा, “मैं आज सुबह उठा और मीडिया में खबर देखी कि एल्विश यादव नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार में शामिल है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मैं स्पष्ट कर दूं कि इस मामले से मेरा कोई लेना-देना नहीं है.”
एल्विश ने आगे कहा कि उन पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं. उन्होंने झूठे आरोपों से उनका नाम खराब न करने का आग्रह किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ सहयोग करने और उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों में से 1% भी सच साबित होने पर जिम्मेदारी लेने की इच्छा व्यक्त की.
रेव पार्टियों में सांप का जहर और विदेशी लड़कियां सप्लाई करने का आरोप
इस बीच रेव पार्टियों में सांप का जहर और विदेशी लड़कियां सप्लाई करने के आरोप में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान उन्होंने एल्विश यादव के गिरोह से जुड़े होने का जिक्र किया. गिरोह के पास से 9 सांप और कोबरा का जहर मिला, जिनमें से 5 कोबरा थे और बाकी अलग-अलग प्रजाति के थे.
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक, नोएडा पुलिस ने बैन सांप के जहर की सप्लाई करने वाले गैंग पर छापेमारी की. इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
एनजीओ ने स्टिंग ऑपरेशन के बाद की शिकायत
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसमें एल्विश यादव का नाम भी शामिल है, हालांकि अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है. सभी सांपों को वन विभाग को सौंप दिया गया है.
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रूद्र विक्रम सिंह ने बताया चूँकि इन लोगो पर इलीगल हंटिंग, वन्य जीवों का इलीगल ट्रांसपोर्टेशन और क्रिमिनल कांस्पीरेसी की धाराओ में मुक़दमा दर्ज है इसलिए इन सारे लोगो को 3 साल से 7 साल के बीच सजा होगी. और चूँकि पुलिस के पास प्राइमा फ़ेसी एविडेंस और गवाह भी है तो इनको फ़िलहाल जमानत मिलना भी मुश्किल है.
नोएडा पुलिस को दी गई शिकायत क्या है और FIR में क्या लिखा है?
सांसद मेनका गांधी की NGO पीएफए (People For Animals) के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने नोएडा पुलिस (Noida Police) से शिकायत कर FIR दर्ज कराई है. FIR में कहा गया है कि एनजीओ को जानकारी मिली कि एल्विश यादव नाम का एक यूट्यूबर अपने गिरोह के अन्य सदस्यों/यूट्यूबर्स के साथ नोएडा और NCR के फार्महाउस पार्टियों में जीवित सांपों और सांप के जहर के साथ वीडियो शूट करता है और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को अंजाम देते हैं. उस पर विदेशी लड़कियों को फंसाने और उन्हें सांप के जहर और नशीले पदार्थों का सेवन कराने का आरोप है.
ADVERTISEMENT
इस सूचना पर एक खास मुखबिर ने इस पूरे मामले में एल्विश यादव से संपर्क किया और उसे नोएडा में एक रेव पार्टी आयोजित करने और सांप और कोबरा के जहर की व्यवस्था करने के लिए कहा, जिस पर उसने अपने एजेंट राहुल का नाम बताया और अपना मोबाइल नंबर 995********* दिया और कहा कि इस व्यक्ति से मेरा नाम लेकर बात करो.
इसकी जानकारी नोएडा के डीएफओ को दी गई. जैसे ही ये तस्कर सेवेरॉन बैंक्वेट हॉल में पहुंचे, हम उनके पास पहुंचे और बैन सांपों को देखने की इच्छा जताई. जब इन लोगों ने सांपों को प्रदर्शित किया, तो हमें यकीन हो गया कि हमारी जानकारी सटीक थी और तभी हमने सेक्टर 49 नोएडा में पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचित किया.
ADVERTISEMENT
कुछ ही देर में नोएडा सेक्टर 49 पुलिस और क्षेत्रीय वन अधिकारी दादरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इन पांच लोगों को उनके सामान सहित हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार लोगों में राहुल, टीटूनाथ, जयकरण, नारायण और रविनंद शामिल हैं.
ADVERTISEMENT