एल्विश यादव फंसे, पार्टियों में सांप के जहर की सप्लाई करते थे, अब जाना पड़ेगा जेल?

ADVERTISEMENT

एल्विश यादव फंसे, पार्टियों में सांप के जहर की सप्लाई करते थे, अब जाना पड़ेगा जेल?
Crime Tak
social share
google news

Elvish yadav Case: बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish yadav ) को कानूनी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 49 थाने में मामला दर्ज किया गया है. नोएडा पुलिस और वन विभाग की टीम ने 5 सांप सप्लायर्स को गिरफ्तार किया है, जिनके पास 5 कोबरा (Cobra) और कुछ जहर था. सप्लायरों ने दावा किया कि वे एल्विश यादव को सांप का जहर सप्लाई करते थे.

रेव पार्टियों में सांप का जहर और विदेशी लड़कियां सप्लाई करने का आरोप

इस बीच रेव पार्टियों में सांप का जहर और विदेशी लड़कियां सप्लाई करने के आरोप में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान उन्होंने एल्विश यादव के गिरोह से जुड़े होने का जिक्र किया. गिरोह के पास से 9 सांप और कोबरा का जहर मिला, जिनमें से 5 कोबरा थे और बाकी अलग-अलग प्रजाति के थे.

पुलिस के मुताबिक, नोएडा पुलिस ने बैन सांप के जहर की सप्लाई करने वाले गैंग पर छापेमारी की. इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

एनजीओ ने स्टिंग ऑपरेशन के बाद की शिकायत

ADVERTISEMENT


पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसमें एल्विश यादव का नाम भी शामिल है, हालांकि अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है. सभी सांपों को वन विभाग को सौंप दिया गया है.

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील रुद्र विक्रम सिंह ने कहा कि चूंकि इन लोगों के खिलाफ अवैध शिकार, जंगली जानवरों के अवैध ट्रांसपोर्टेशन और आपराधिक साजिश की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, इसलिए इन सभी लोगों को 3 साल से 7 साल तक की सजा होगी. और चूंकि पुलिस के पास प्रथम दृष्टया सबूत और गवाह हैं, इसलिए फिलहाल उन्हें जमानत मिलना मुश्किल है.

नोएडा पुलिस को दी गई शिकायत क्या है और FIR में क्या लिखा है?

सांसद मेनका गांधी की NGO पीएफए (People For Animals) के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने नोएडा पुलिस (Noida Police) से शिकायत कर FIR दर्ज कराई है. FIR में कहा गया है कि एनजीओ को जानकारी मिली कि एल्विश यादव नाम का एक यूट्यूबर अपने गिरोह के अन्य सदस्यों/यूट्यूबर्स के साथ नोएडा और NCR के फार्महाउस पार्टियों में जीवित सांपों और सांप के जहर के साथ वीडियो शूट करता है और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को अंजाम देते हैं. उस पर विदेशी लड़कियों को फंसाने और उन्हें सांप के जहर और नशीले पदार्थों का सेवन कराने का आरोप है.

पुलिस के मुताबिक, नोएडा पुलिस ने बैन सांप के जहर की सप्लाई करने वाले गैंग पर छापेमारी की

इस सूचना पर एक खास मुखबिर ने इस पूरे मामले में एल्विश यादव से संपर्क किया और उसे नोएडा में एक रेव पार्टी आयोजित करने और सांप और कोबरा के जहर की व्यवस्था करने के लिए कहा, जिस पर उसने अपने एजेंट राहुल का नाम बताया और अपना मोबाइल नंबर 995********* दिया और कहा कि इस व्यक्ति से मेरा नाम लेकर बात करो.

इसकी जानकारी नोएडा के डीएफओ को दी गई. जैसे ही ये तस्कर सेवेरॉन बैंक्वेट हॉल में पहुंचे, हम उनके पास पहुंचे और बैन सांपों को देखने की इच्छा जताई. जब इन लोगों ने सांपों को प्रदर्शित किया, तो हमें यकीन हो गया कि हमारी जानकारी सटीक थी और तभी हमने सेक्टर 49 नोएडा में पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचित किया.

ADVERTISEMENT

कुछ ही देर में नोएडा सेक्टर 49 पुलिस और क्षेत्रीय वन अधिकारी दादरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इन पांच लोगों को उनके सामान सहित हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार लोगों में राहुल, टीटूनाथ, जयकरण, नारायण और रविनंद शामिल हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜