Twitter लाइव सेशन के दौरान Elon Musk ने क्यों की आत्महत्या वाली बात, यूजर का तो ये था सवाल!
Elon Musk News: ट्वीटर के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलॉन मस्क ने ट्वीटर लाइव सेशन के दौरान एक बार फिर अपनी रहस्यमयी मौत के बारे में बात करके पूरी दुनिया को चौंका दिया Read more on Crime Tak
ADVERTISEMENT
Elon Musk News: एलॉन मस्क। इस नाम को खबरों (News) की सुर्खियों में सजे रहने का अजीबो गरीब हुनर मालूम है। जैसे ज़मीन से आसमान के पार रॉकेट (Rocket) को पहुँचाने में एलॉन मस्क की कंपनी Space X को महारात हासिल है, ठीक उसी तर्ज में एलॉन मस्क किसी भी बात को रॉकेट की तरह सुर्खियों के आसमान में पहुँचाने में माहिर हैं।
लेकिन सोमवार को ट्विटर फाइल्स की चर्चा लाइव हो रही थी...तब दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने एक ऐसी बात कही, जिसने अचानक उस Live टेलिकॉस्ट के माहौल को गर्मागर्म कर दिया। असल में Live सेशन के दौरान बात चल रही थी मेंटल हेल्थ और सेफ्टी की, लेकिन अचानक एलॉन मस्क ने सुसाइड का ज़िक्र कर दिया।
सवाल जवाब सेशल के दौरान उनसे एक सवाल पूछा गया कि क्या उनकी मेंटल हेल्थ यानी मानसिक सेहत ठीक है या नहीं। क्योंकि ट्विटर को खरीदने के बाद से ही एलॉन मस्क इस पर लगातार एक्सपेरिमेंट करते जा रहे हैं। ऐसे में उनसे यही सवाल किया गया।
ADVERTISEMENT
Twitter News Hindi: तब 51 बरस के हो चुके एलॉन मस्क ने कहा उनकी मेंटल हेल्थ बिल्कुल दुरुस्त है। और वो सुसाइड करने के बारे में कतई नहीं सोच रहे। बस एलॉन मस्क का इतना कहना था चारो तरफ सन्नाटा सा छा गया। हर कोई एक दूसरे का मुंह ताकने लगा। तभी एलॉन मस्क ने कहा कि अगर उनके बारे में कोई सुसाइड की खबर आती हो तो वो सही नहीं होगी।
एलॉन मस्क के इन्हीं जवाबों के बीच एक यूजर ने तब उनसे पूछा कि उनको बातचीत के दौरान आखिर आत्महत्या का ख्याल क्यों आया। तो एलॉन मस्क ने हंसते हुए जवाब दिया कि वो अपनी जान खुद कभी नहीं ले सकते।
ADVERTISEMENT
Elon Musk Twitter News: :हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब एलॉन मस्क ने अपनी संभावित रहस्यमयी मौत को लेकर कोई बात कही हो। इससे पहले भी वो कई मौकों पर ऐसी बात कर चुके हैं जिसका इशारा कहीं न कहीं किसी रहस्यमयी मौत की तरफ ही जाता है।
ADVERTISEMENT
एलॉन मस्क के इस लाइव सेशन को करीब 1.8 मिलियन यानी 18 लाख यूजर्स सुन चुके हैं। और इसी लाइव सेशल के दौरान एलॉन मस्क कई बार इस बात का ज़िक्र कर चुके हैं कि वो फ्री स्पीच सपोर्टर हैं...यानी आजाद ख्याल और खुली आवाज़ के हमेशा समर्थक रहे हैं। और रहस्यमयी मौत को लेकर एलॉन मस्क के ट्वीट पहले काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं।
ADVERTISEMENT