Telangana: चुनाव आयोग ने तेलंगाना के DGP अंजनी कुमार को किया सस्पेंड! काउंटिंग के बीच कांग्रेस चीफ से की थी मुलाकात
तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार को निलंबित कर दिया है
ADVERTISEMENT
Telangana Assembly Election Result 2023: चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता और संबंधित आचरण नियमों के उल्लंघन के लिए तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार को निलंबित कर दिया है. एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता और संबंधित आचरण नियमों के उल्लंघन के लिए अंजनी कुमार को निलंबित कर दिया है.
चुनाव आयोग ने तेलंगाना के डीजीपी को निलंबित कर दिया
चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार और अन्य अधिकारियों को निलंबित करने का फैसला किया है. तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा निलंबित किए गए अन्य अधिकारियों में संजय जैन, राज्य पुलिस नोडल अधिकारी, तेलंगाना और महेश भागवत, नोडल (व्यय) शामिल हैं. ये सभी अधिकारी कांग्रेस चीफ अनुमुला रेवंत रेड्डी से मिलने उनके आवास पर गए थे. काउंटिंग के बीच में अधिकारी कांग्रेस प्रत्याशी रेवंत रेड्डी के घर गए थे और गुलदस्ता दिया था.
कांग्रेस पार्टी तेलंगाना की कुल 119 सीटों में से 65 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि सत्तारूढ़ बीआरएस 38 सीटों पर आगे चल रही है.
ADVERTISEMENT