शराब नीति घोटाले में आप नेता संजय सिंह गिरफ्तार, सुबह से पूछताछ कर रही थी ED

ADVERTISEMENT

शराब नीति घोटाले में आप नेता संजय सिंह गिरफ्तार, सुबह से पूछताछ कर रही थी ED
Crime Tak
social share
google news

ED arrested MP Sanjay Singh: दिल्ली शराब नीति घोटाले (Delhi liquor policy scam) में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. व्यापक जांच के बाद ईडी ने संजय सिंह (Sanjay Singh Arrested) को गिरफ्तार कर लिया है. शराब नीति घोटाले के मामले में बुधवार को ईडी ने आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर छापेमारी की थी. ईडी फिलहाल शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. हाल के दिनों में ईडी ने इस मामले में आरोप पत्र दाखिल किया था, जिसमें संजय सिंह का नाम भी शामिल था.

ED arrested MP Sanjay Singh

संजय सिंह की गिरफ्तारी आप के लिए सबसे बड़ा झटका क्यों?

१. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद संजय सिंह ही आम आदमी पार्टी में केजरीवाल के सेकंड इन कमांड बने।
२. चुनावी राज्यों के अलावा पूर्वोत्तर और देश के दूसरे राज्यों में संगठन निर्माण में संदीप पाठक के साथ महत्वपूर्ण भूमिका 
३. हिंदी भाषी राज्यों में संजय सिंह को आम आदमी पार्टी ने आगे रखा
४. यूपी के निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह की बदौलत खाता खोला
५. विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी का चेहरा और तालमेल रखने की जिम्मेदारी
६. संसद में आम आदमी पार्टी की तरफ से अलग-अलग मुद्दे उठाने के लिए सबसे बड़ा चेहरा
७. आम आदमी पार्टी में निर्णायक फसले लेने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका

ADVERTISEMENT

ED arrested MP Sanjay Singh:

केस में कैसे आया संजय सिंह का नाम?

ED ने संजय सिंह के यहां छारेमारी ऐसे वक्त पर हुई, जब एक दिन पहले ही दिल्ली की एक कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग केस में वाईएसआर सांसद श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा और बिजनेसमैन दिनेश अरोड़ा को सरकारी गवाह बनने की अनुमति दी थी.

ईडी ने अपनी चार्जशीट में क्या आरोप लगाए?

आरोपी दिनेश अरोड़ा को इस मामले का अहम किरदार माना जा रहा है. ईडी ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया था कि दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उनके आवास पर मुलाकात की थी. इस बैठक में संजय सिंह भी मौजूद थे. पूछताछ के दौरान दिनेश अरोड़ा ने बताया था कि संजय सिंह से उनकी पहली मुलाकात एक कार्यक्रम में हुई थी. इसके बाद वह मनीष सिसौदिया के संपर्क में आये. सूत्रों का कहना है कि यह कार्यक्रम आप ने दिल्ली चुनाव से पहले फंड जुटाने के लिए आयोजित किया था.

ADVERTISEMENT

आरोप पत्र के अनुसार, संजय सिंह के अनुरोध पर, दिनेश अरोड़ा ने आगामी चुनावों के लिए पार्टी फंड इकट्ठा करने के लिए दिल्ली के कई रेस्तरां मालिकों से बातचीत की थी. इतना ही नहीं उसने 32 लाख रुपये का चेक भी सिसोदिया को सौंपा. ईडी ने यह भी आरोप लगाया है कि संजय सिंह ने दिनेश अरोड़ा का एक मुद्दा सुलझाया जो एक्साइज विभाग के पास लंबित था. 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜