Donald Trump LIVE: डोनाल्ड के बेटे एरिक ट्रंप ने Twitter पर शुरू किया #FreeTrump कैंपेन
Donald's son Eric Trump: डोनाल्ड के बेटे एरिक ट्रंप ने Twitter पर शुरू किया #FreeTrump कैंपेन.
ADVERTISEMENT
Donald's son Eric Trump: डोनाल्ड के बेटे एरिक ट्रंप ने Twitter पर शुरू किया #FreeTrump कैंपेन. डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप ने Twitter पर #FreeTrump कैंपेन शुरू किया है. एरिक ने अपने आधिकारिक हैंडल पर ट्वीट कर इस मुहिम की शुरुआत की. इसके साथ ही मैनहटन कोर्ट के बाहर भारी संख्या में not guilty की टी-शर्ट पहने उनके समर्थन दिखाई दे रहे हैं.
सुनवाई के बीच कोर्ट में मौजूद ट्रंप, बोले- 'मैं बेकसूर हूं'
मैनहटन कोर्ट में डोनाल्ड ट्रंप की सुनवाई जारी है। कोर्टरूम में मौजूद ट्रंप ने अपना पक्ष रखा है। ट्रंप ने कहा- 'वो बेकसूर हैं। उनपर लगे सारे आरोप झूठे हैं'
गिरफ्तारी से पहले बोले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति- 'अमेरिका में ऐसा हो रहा भरोसा नहीं कर सकता'
ADVERTISEMENT
गिरफ्तारी से पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "लोअर मैनहट्टन, कोर्टहाउस की ओर बढ़ रहा हूं। इतना असली लगता है - वाह, वे मुझे गिरफ्तार करने जा रहे हैं। विश्वास नहीं होता कि अमेरिका में ऐसा हो रहा है। मैगा!"
ADVERTISEMENT
Donald Trump LIVE: डोनाल्ड ट्रंप ने हेराफेरी के 34 मामलों में खुद को बेकसूर बताया. ट्रंप ने कोर्ट में पेशी से पहले मामले की सुनवाई मैनहट्टन से बाहर करने की इच्छा जताई. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर कहा कि यह बहुत ही नाइंसाफी वाली जगह है. यहां कुछ इलाकों में सिर्फ एक फीसदी लोगों ने रिपब्लिकन को वोट किया था.मामले की सुनवाई मैनहट्टन से बाहर होनी चाहिए. मैनहट्टन के जज और उनका परिवार के बारे में जगजाहिर हैं कि वे ट्रंप विरोधी हैं. उन्होंने पिछले मामले में गलत फैसला सुनाया था. जज की बेटी ने कमला हैरिस के लिए काम किया है और अब वे बाइडेन-हैरिस कैंपेन के लिए काम कर रहे हैं. कंगारू कोर्ट.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT