बार गर्ल्स पर पैसे खर्च करने के लिए करते थे चोरी और डकैती, बार गर्ल्स पर उड़ाए 50 लाख
Dombivali News: बार गर्ल्स पर पैसे खर्च करने के लिए करते थे चोरी और डकैती, बार गर्ल्स पर उड़ाए 50 लाख.
ADVERTISEMENT
Dombivali News: बार गर्ल्स पर पैसे खर्च करने के लिए करते थे चोरी और डकैती, बार गर्ल्स पर उड़ाए 50 लाख. मुंबई में पुलिस ने चोरों की एक अजीब जोड़ी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, ये चोर बार में डांस देखने के लिए चोरी करते थे.
बार गर्ल्स पर उड़ाए 50 लाख
महाराष्ट्र की डोंबिवली मानपाड़ा पुलिस ने दो कुख्यात चोरों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों कुख्यात चोरों के नाम यूसुफ शेख और नौशाद आलम हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों चोरों की मुलाकात तलोजा जेल में हुई थी. दोनों के खिलाफ ठाणे, नवी मुंबई, मुंबई क्षेत्र में कुल 18 मामले दर्ज हैं.
दोस्त के साथ चोरी कर रहा था
चोरों के इस समूह के बारे में दिलचस्प बात यह है कि यूसुफ का दिल मुंबई के एक डांस बार बारबाला पर आ गया है और यूसुफ अब तक इस पर 50 लाख रुपये खर्च कर चुका है. बारबाला को चकमा देने के लिए यूसुफ अपने दोस्त नौशाद के साथ चोरी कर रहा था. ये दोनों कुख्यात अपराधी हैं और यूसुफ को 23 मामलों में और नौशाद को 11 मामलों में पहले गिरफ्तार किया गया था.
ADVERTISEMENT
तलोजा जेल में दोनों की दोस्ती हुई. पुलिस ने दोनों के पास से 20 तोला सोने के गहने, 2.5 लाख कैश, दो बाइक, 2 लैपटॉप, 8 मोबाइल, पांच महंगी घड़ियां, 1 महंगा कैमरा, पेचकस, चाकू, प्लास आदि बरामद किया है. कल्याण डोंबिवली इलाके में घरों में चोरियां बढ़ीं तो पुलिस ने जांच तेज की. सभी सीसीटीवी खंगाले गए. जिसके बाद दोनों चोरों का कारनामा सामने आ गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT