दिल्ली : मां की हत्या करने के कुछ दिन बाद आरोपी ने की खुदकुशी
दिल्ली : मां की हत्या करने के कुछ दिन बाद आरोपी ने की खुदकुशी
ADVERTISEMENT
Delhi crime News:1) अपनी मां की हत्या करने के कुछ दिनों बाद रविवार को रोहिणी में 25 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान क्षितिज और मिथिलेश (मां) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मिथिलेश विधवा है।
पुलिस के मुताबिक, दो-तीन दिन पहले मिथिलेश की हत्या कर दी गई थी और उनका शव स्नान गृह में पड़ा मिला था। वहीं, रविवार को बेटे ने चाकू मारकर खुदकुशी कर ली।
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों द्वारा रात करीब आठ बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष को कॉल करने के बाद यह मामला सामने आया।
पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने कहा, ''हमें घटनास्थल से क्षितिज द्वारा लिखा गया करीब 77 पृष्ठों का एक सुसाइड नोट भी मिला है। नोट में क्षितिज ने स्वीकार किया है कि उसने बृहस्पतिवार को अपनी मां की हत्या की थी।’’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT