Ram Rahim Parole: राम रहीम को फिर मिली 30 दिन की पैरोल, 7वीं बार आएगा जेल से बाहर
Ram Rahim Parole News: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम (Dera Sacha Sauda chief Ram Rahim) को एक बार फिर 30 दिन की पैरोल (Parole) मिल गई है.
ADVERTISEMENT
Ram Rahim Parole News: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम (Dera Sacha Sauda chief Ram Rahim) को एक बार फिर 30 दिन की पैरोल (Parole) मिल गई है. कुछ देर बाद राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर आ जाएगा. जेल प्रशासन ने राम रहीम को सिरसा डेरा में जाने की इजाजत नहीं दी. एक बार फिर उन्हें यूपी के बागपत स्थित बरनावा आश्रम में रहना होगा. जिसके चलते बरनावा आश्रम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सिरसा से घोड़े और गायें मंगाई गई हैं. सजा के दौरान राम रहीम को मिली यह सातवीं पैरोल है. इतना ही नहीं राम रहीम को इसी साल जनवरी में 40 दिन की पैरोल मिली थी.
राम रहीम को कितनी बार मिली पैरोल?
• राम रहीम को अपनी बीमार मां से मिलने के लिए 24 अक्टूबर 2020 को पहली बार एक दिन की पैरोल दी गई थी.
• डेरा प्रमुख को अपनी बीमार मां से एक दिन के लिए दोबारा मिलने के लिए 21 मई 2021 को दूसरी बार पैरोल दी गई थी.
• 7 फरवरी 2022 को तीसरी बार राम रहीम को 21 दिन की पैरोल दी गई.
• चौथी बार जून 2022 को डेरा प्रमुख को एक महीने की पैरोल दी गई.
• पांचवीं बार अक्टूबर 2022 को डेरा प्रमुख राम रहीम को 40 दिन की पैरोल दी गई.
• 21 जनवरी 2023 को छठी बार राम रहीम को फिर से 40 दिन की पैरोल दी गई.
• वहीं 20 जुलाई 2023 को 7वीं बार फिर डेरा प्रमुख को पैरोल दी गई है. जो 30 दिन का होता है.
बाढ़ पीड़ितों के लिए मांगी दुआ
डेरा प्रमुख राम रहीम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए भगवान से प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं. साथ ही डेरा प्रेमियों से राहत कार्य में हिस्सा लेने के लिए कह रहा है. हालांकि यह वीडियो राम रहीम की पिछली पैरोल के समय का बताया जा रहा है. जब राम रहीम बागपत आश्रम में थे और असम में बाढ़ आई हुई थी. वीडियो वायरल होने के बाद डेरा प्रबंधन की ओर से कहा गया कि वीडियो पुराना है.
ADVERTISEMENT