Ram Rahim: राम रहीम आज आएगा जेल से बाहर, 14 महीनें में चौथी बार पैरोल

ADVERTISEMENT

Ram Rahim: राम रहीम आज आएगा जेल से बाहर, 14 महीनें में चौथी बार पैरोल
social share
google news

Gurmeet Ram Rahim parole: रेप का आरोपी बाबा राम रहीम आज फिर जेल से बाहर आ जाएगा. हरियाणा के रोहतक जिले की सुनारिया जेल में बंद राम रहीम को फिर 40 दिन की पैरोल मिली है. जिसके बाद आज वह फिर जेल से बाहर आएंगे. बाबा राम रहीम को 56 दिन पहले ही पैरोल मिली थी.

गौरतलब है गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में साध्वी यौन शोषण मामले में 20 साल की सजा काट रहे हैं

राम रहीम एक सजायाफ्ता कैदी है. 2 रेप केस और 2 मर्डर केस में दोषी करार है. खुद निचली अदालत ने माना है कि राम रहीम इन दुष्कर्म केस और सनसीखेज हत्याओं का दोषी है. 20-20 साल की उम्रकैद की सजा भी हो चुकी है. वो ताउम्र जेल में रहेगा. ये फैसला आ चुका है. हालांकि, इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है.

ADVERTISEMENT

पर इतना सबकुछ होने के बाद भी राम रहीम हरियाणा सरकार की नजर में हार्ड कोर क्रिमिनल नहीं है. अगर हार्ड कोर क्रिमिनल की श्रेणी में राम रहीम होता तो उसे पुराने कानून के हिसाब से किसी भी कीमत पर पैरोल नहीं मिलती. 1988 से लेकर 2022 तक के 34 साल के इतिहास में हरियाणा में हार्ड कोर क्रिमिनल को पैरोल देने के लिए कोई नियम और शर्त नहीं थी.

डेरा प्रमुख को 14 अक्टूबर को 40 दिन की पैरोल पर रिहा किया गया था. उसके बाद डेरा प्रमुख रोहतक की सुनारिया जेल से बरनावा आश्रम गया. ऑनलाइन सत्संग के दौरान डेरा प्रमुख से बातचीत करते हुए गंगवा ने कहा कि वह डेरा प्रमुख द्वारा दिए गए आशीर्वाद से खुश हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜