दोस्त प्रेमचंद्र की हत्या के बाद आगबबूला हुआ नवनाथ मिश्रा, फिर यूं बरपाया था सत्यप्रकाश दुबे के परिवार पर कहर

ADVERTISEMENT

दोस्त प्रेमचंद्र की हत्या के बाद आगबबूला हुआ नवनाथ मिश्रा, फिर यूं बरपाया था सत्यप्रकाश दुबे के परि...
Crime News
social share
google news

Deoria Murder Case: देवरिया (Deoria News) में जमीन विवाद में 6 लोगों की हत्या से इलाके में शोक की लहर है. जमीन विवाद को लेकर प्रेम चंद्र यादव की हत्या हो चुकी है. इसके बाद, प्रेम चंद्र यादव के समर्थकों ने जवाबी कार्रवाई में सत्य प्रकाश दुबे और उनके परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी. चिंताजनक तथ्य यह है कि सत्य प्रकाश के परिवार में केवल दो बेटे और एक बेटी ही बचे हैं, क्योंकि सत्य प्रकाश, उनकी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या हो चुकी है.

बता दें कि पुलिस ने अब इस मामले में नवनाथ मिश्रा नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, नवनाथ मिश्रा मुख्य संदिग्ध है जिसने सत्य प्रकाश और उसके परिवार पर गोलियां चलाईं. पुलिस ने बताया है कि नवनाथ मिश्रा ने तीन राउंड फायरिंग की. घटना के बाद से वह फरार चल रहा था.

प्रेम चंद्र यादव के दोस्त

प्रेम चंद्र यादव के दोस्त

पुलिस के मुताबिक, मृतक प्रेम चंद्र यादव और नवनाथ मिश्रा बचपन से दोस्त थे. नवनाथ मिश्र हर वक्त प्रेमचंद्र यादव के साथ रहते थे. नवनाथ मिश्रा प्रेम चंद्र यादव के ड्राइवर के रूप में काम करते थे और उनके अंगरक्षक भी थे. वह प्रेम चंद्र यादव का सारा काम देखता था. प्रेम चंद्र यादव राजनीति में शामिल थे और परिणामस्वरूप, उनके मित्र नवनाथ मिश्रा ने विभिन्न कार्यों में उनकी सहायता की. गौरतलब है कि उनकी दोस्ती के बारे में प्रेम चंद्र यादव को जानने वाले सभी लोग जानते थे.

ADVERTISEMENT

जानकारी से पता चलता है कि नवनाथ मिश्रा और प्रेम चंद्र यादव बचपन के दोस्त थे. हालांकि, नवनाथ मिश्र कहीं और रोजगार के लिए चले गये थे. लेकिन COVID-19 महामारी के दौरान, नवनाथ मिश्रा गाँव लौट आए. वापस लौटने पर, वह प्रेम चंद्र यादव से जुड़ गए और उनके काम में सहायता करने लगे.

प्रेम चंद्र यादव की रायफल से गोलियां चलीं

दावा किया जा रहा है कि जिस राइफल से नवनाथ मिश्रा ने कथित तौर पर तीन राउंड गोलियां चलाईं वह प्रेम चंद्र यादव की थी. फिलहाल पुलिस ने राइफल जब्त कर ली है और मुख्य संदिग्ध नवनाथ मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और उन्हें उम्मीद है कि नवनाथ मिश्रा इस मामले में महत्वपूर्ण जानकारियां दे सकते हैं.

क्या है 6 लोगों की हत्या का मामला?

2 अक्टूबर को सबसे पहले फतेहपुर गांव में प्रेम चंद्र यादव की हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद, सत्य प्रकाश दुबे और उनकी पत्नी और बच्चों सहित उनके परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई। मृतक प्रेम चंद्र यादव और सत्य प्रकाश दुबे काफी समय से जमीन विवाद में उलझे हुए थे. इस मामले को लेकर सत्य प्रकाश दुबे ने कई बार तहसील और थाने का चक्कर लगाया था. हालाँकि, अंत में इस विवाद ने घातक मोड़ ले लिया, जिससे पूरे उत्तर प्रदेश में हड़कंप मच गया.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜