राजधानी में एक बार फिर एक लिव इन पार्टनर की हत्या, गला रेतने के बाद काट डाली उंगलियां

ADVERTISEMENT

राजधानी में एक बार फिर एक लिव इन पार्टनर की हत्या, गला रेतने के बाद काट डाली उंगलियां
social share
google news

Delhi Crime: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर एक लिव इन पार्टनर (Live In Partner) की हत्या (Murder) का सनसनीखेज़ क़िस्सा सामने आया है। इस बार पुलिस की टीम पश्चिम दिल्ली के तिलकनगर में पहुँची और वहां से लिव इन पार्टनर की हत्या का किस्सा सामने आया। बताया जा रहा है कि बीती 1 दिसंबर को तिलक नगर में चाकू मारकर हत्या की गई। लेकिन इस घटना का सबसे हैरान करने वाला पहलू ये है कि आरोपी ने हत्या के बाद महिला का गला रेता और उसकी उंगलियां भी काट दी।

पुलिस की शुरुआती तफ्तीश का खुलासा यही है कि महिला के शरीर पर चाकू से कई वार किए गए। चेहरे और पेट पर चाकू के कई गहरे निशान नज़र आए। पुलिस की तफ्तीश कहती है कि आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद घर का गेट बंद करके फरार हो गया। मौके पर पहुँची पुलिस को घर का दरवाजा तोड़कर भीतर जाना पड़ा जहां उसे महिला की लाश मिली।

मरने वाली महिला की पहचान रेखा देवी के तौर पर की गई है। मरने वाली महिला की बेटी के बयान के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को पटियाला में उसके घर से गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान मनप्रीत के तौर पर हुई है।

ADVERTISEMENT

Delhi Murder News: पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक मृतक रेखा अपनी 16 साल की बेटी के साथ गणेश नगर इलाक़े में पिछले 15 सालों से एक किराए के मकान में रह रही थी। और पिछले कुछ अरसे से रेखा का लिव इन पार्टनर मनप्रीत भी उसी घर में उनके साथ रह रहा था।

पुलिस को मृतक की नाबालिग लड़की ने इत्तेला देकर इस बात की आशंका जाहिर की थी कि उसे लगता है कि उसकी मां के साथ कुछ गलत हो गया है जिसकी वजह से उसके साथ कोई संपर्क नहीं हो पा रहा। तब पुलिस मौके पर पहुँची और उसे रेखा का शव बंद घर से बरामद हुआ।

ADVERTISEMENT

पुलिस को दिए अपने बयान में नाबालिग बच्ची ने बताया कि उसे माइग्रेन की बीमारी है। 1 दिसंबर की सुबह जब वो सोकर उठी तो उसके सिर में ज़बरदस्त दर्द हो रहा था। उसे जब अपनी मां नज़र नहीं आई तो उसने मनप्रीत से पूछा तो उसने बताया कि वो किसी काम से बाजार गई है। मगर मनप्रीत की बातों पर उसे शक हुआ।

ADVERTISEMENT

तब उसने अपने चचेरे भाई को फोन किया। और अपने भाई के कहने पर वो अपने भाई के पास पश्चिम बिहार चली गई मगर इस बीच वो अपनी मां से संपर्क नहीं कर सकी। जब दोपहर में लौट कर आई तो उसे घर में ताला नज़र आया और मां के साथ साथ मनप्रीत भी नदारद दिखा। तब किसी अनहोनी के अंदेशे से उसने पुलिस को संपर्क किया।

Live In Partner Murder: मरने वाली महिला की बेटी के पुलिस को दिए बयान से पता चला है कि मनप्रीत और रेखा के बीच पिछले कुछ अरसे से पैसों को लेकर झगड़ा हो रहा था। पुलिस का अंदाजा है कि पीछा छुड़ाने की गरज से ही मनप्रीत ने रेखा की हत्या की। बच्ची के बयान के मुताबिक पहले भी रेखा और मनप्रीत के बीच पैसों को लेकर काफी झगड़ा हुआ जिसमें मनप्रीत ने कई बार रेखा की पिटाई भी की।

पता चला है कि मनप्रीत और रेखा 2015 में एक दूसरे के संपर्क में आए। और उसके बाद से ही दोनों लिव इन में रहने लगे। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक मनप्रीत पटियाला का रहने वाला है और 1998 में पटियाला विश्वविद्धायल से ग्रेजुएट होने के बाद वो दिल्ली में आकर पुरानी गाड़ियों की खरीद फरोख्त के धंधे में लग गया था।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜