बड़ी आतंकी साजिश नाकाम! दिल्ली पुलिस की जहांगीरपुरी में बड़ी छापेमारी, 2 हैंड ग्रेनेड बरामद

ADVERTISEMENT

बड़ी आतंकी साजिश नाकाम! दिल्ली पुलिस की जहांगीरपुरी में बड़ी छापेमारी, 2 हैंड ग्रेनेड बरामद
social share
google news

Delhi Police Raid in Bhalswa Dairy: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (Special Cell) ने भलस्वा डेयरी (Bhalswa Dairy) में देर रात छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने दो हैंड ग्रेनेड (Hand Grenade) समेत हथियार बरामद किए हैं. जहांगीरपुरी के फ्लैट से UAPA के तहत गिरफ्तार नौशाद और जगजीत सिंह से पूछताछ के बाद भलस्वा डेयरी में पुलिस ने रेड की कार्रवाई की है.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देर रात मौके पर FSL की टीम को भी बुलाया. FSL की टीम ने भलस्वा डेयरी के इस घर से खून के कुछ नमूने लिए हैं. जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जहांगीरपुरी में कुछ संदिग्धों के छिपे होने की सूचना मिली थी. दिल्ली पुलिस ने इसी सूचना के आधार पर नौशाद और जगजीत को पकड़ा. पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद भलस्वा डेयरी स्थित घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान मौके से हथियार मिले और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम को दीवारों पर खून के निशान भी दिखाई दिए.

दिल्ली पुलिस ने खून के धब्बे देख मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुला लिया जिसने वहां से सैंपल कलेक्ट कर जांच शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस की जांच में ये पता चला है कि जगजीत सिंह विदेश में बैठे खालिस्तानी हैंडलर के संपर्क में था. उसने नौशाद के साथ मिलकर इस घर में किसी की हत्या की थी.

ADVERTISEMENT

सूत्रों के मुताबिक नौशाद और जगजीत ने इस घर में किसी हत्याकांड को अंजाम देने के बाद उसका वीडियो भी बनाया था. दोनों ने हत्याकांड का वीडियो विदेश में हैंडलर को भेजा था. अब पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि इन दोनों ने आखिर किसकी हत्या की थी और क्यों. 

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी जगजीत सिंह विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकियों से संपर्क में था. जबकि नौशाद आतंकी संगठन हरकत उल अंसार से जुड़ा हुआ था और डबल मर्डर के केस में सजा काट कर जेल से बाहर आया हुआ था.

ADVERTISEMENT

गुरुवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रेड करते हुए जहांगीरपुरी इलाके से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया था. ये लोग टारगेट किलिंग का प्लान कर रहे थे, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया. इसके साथ ही दोनों संदिग्ध पहले भी बड़ी वारदातों में शामिल रह चुके हैं. पुलिस ने दोनों से पुलिस ने पूछताछ की. जगजीत और नौशाद पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) लगाया गया था. दोनों को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. 
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜