दिल्ली पुलिस ने गुजरात AAP प्रमुख गोपाल इटालिया को हिरासत में लिया, PM मोदी पर की थी टिप्पणी
Gopal Italia detained :आम आदमी पार्टा (AAP Party) के गुजरात (gujrat) अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gopal Italia) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गुरुवार दोपहर को NCW के कार्यलय से हिरासत में लिया गया है.
ADVERTISEMENT
Gopal Italia detained :आम आदमी पार्टा (AAP Party) के गुजरात (gujrat) अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gopal Italia) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गुरुवार दोपहर को NCW के कार्यलय से हिरासत में लिया गया है. इटालिया को एक वीडियो के लिए तलब किया गया था जिसमें उन्होंने कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था.
Delhi | AAP Gujarat chief Gopal Italia detained from NCW office by Delhi Police https://t.co/qSkvPOJqPD pic.twitter.com/LKjdiDbvSn
— ANI (@ANI) October 13, 2022
दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की कि इटालिया को हिरासत में लिया गया है. एक पुलिस सूत्र ने कहा, "हमें उसके खिलाफ एनसीडब्ल्यू से शिकायत मिली है और हम उसे पूछताछ के लिए ले जा रहे हैं."
. @NCWIndia चीफ़ मुझे जेल में डालने की धमकी दे रही है। मोदी सरकार पटेल समाज को जेल के सिवा दे ही क्या सकती है। बीजेपी पाटीदार समाज से नफ़रत करती है। मैं सरदार पटेल का वंशज हूँ। तुम्हारी जेलों से नहीं डरता। डाल दो मुझे जेल में। इन्होंने पुलिस को भी बुला लिया है। मुजे धमका रहे है।
— Gopal Italia (@Gopal_Italia) October 13, 2022
दोपहर करीब 1.30 बजे एक ट्वीट में इटालिया ने लिखा: “एनसीडब्ल्यू प्रमुख (रेखा शर्मा) मुझे जेल भेजने की धमकी दे रही है. मोदी सरकार जेल के अलावा पटेल समाज को क्या दे सकती है. भाजपा पाटीदार समाज से नफरत करती है. मैं सरदार पटेल का वंशज हूं, मैं आपकी जेल से नहीं डरता. मुझे जेल में डाल दो. इन्होंने पुलिस को बुला लिया है. वे मुझे धमकी दे रहे हैं।"
ADVERTISEMENT