दिल्ली के व्यापारी बाप बेटे ने रची एक अजीब साजिश, लुटेरों से अपनी ही दुकान लुटवा दी, जानते हैं क्यों?

ADVERTISEMENT

दिल्ली के व्यापारी बाप बेटे ने रची एक अजीब साजिश, लुटेरों से अपनी ही दुकान लुटवा दी, जानते हैं क्यो...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Delhi Crime News: दिल्ली की रोहिणी में खुद की दुकान में बाप बेटे ने चोरी करवा दी. जिसके बाद उन्होंने बड़ी ही चालाकी के साथ पुलिस को मामले की जानकारी दी और यह साजिश रची. दरअसल, 23 अक्टूबर को पीसीआर को एक कॉल आया. दुकानदार ने बताया कि उसके पिता मेघराज की मौजूदगी में उसकी दुकान से 8.5 लाख रुपये चुरा लिए. जिसके बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई. जिसके बाद पुलिस ने जो देखा उससे उन्हें खुद भी हैरान रह गई.

पुलिस ने कंगाले 350 सीसीटीवी

पुलिस टीम ने लगभग 350 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला और दुकान से बैग उठाने वाले एक आदमी सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया है. जिसके बाद थोड़ी दूर चलने के बाद आरोपी अन्य दो व्यक्तियों के साथ मोटरसाइकिल पर बैठ गया. जिसके बाद आरोपी सहित तीनों व्यक्तियों को दशहरा मेला, शास्त्री नगर से पकड़ लिया गया, जिनकी पहचान आकाश उर्फ मिंटू, जयपाल और शोभित उर्फ ​​सत्यम को 25 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए लोगों ने खुलासा किया कि उन्होंने नवीन जो मेघराज यानी शिकायतकर्ता का बेटा है. उसके साथ मिलकर उसकी ही दुकान में चोरी करने की साजिश रची थी. जिसके बाद नवीन को भी उसी दिन अन्य आरोपी व्यक्तियों के कहने पर गिरफ्तार कर लिया गया.

खर्च के कारण करी खुद की दुकान में चोरी

पूछताछ में सभी आरोपियों ने खुलासा किया कि आरोपी नवीन भारी कर्ज में डूबा हुआ था और वह अपने लेनदारों की मांगों से छुटकारा पाना चाहता था. इसलिए, उसने इस काम के लिए पेशेवर चोरों को काम पर रखा. उसने एक बैग में पत्थर रखे और उसे सीसीटीवी कैमरे के सामने रख दिया, जिसे उसके साथी शोभित उर्फ ​​सत्यम ने चोरी की कहानी की पुष्टि करने के लिए उठाया. चोरी के फर्जी अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई होंडा ड्रीम मोटरसाइकिल और घटना को अंजाम देने के लिए आरोपयों द्वारा 1500 रुपये भी बरामद किए गए.

ADVERTISEMENT

Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜