DELHI NEWS HINDI : AAP विधायक अमानतुल्लाह खान बने BC, क्या समझे ?

ADVERTISEMENT

DELHI NEWS HINDI : AAP विधायक अमानतुल्लाह खान बने BC, क्या समझे ?
social share
google news

तनसीम हैदर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

DELHI NEWS : आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली पुलिस ने Bad Character घोषित किया है। डीसीपी ने अमानतुल्लाह खान को Bad Character बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। उनके खिलाफ 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

डीसीपी ने स्वीकृति दी

ADVERTISEMENT

पुलिस के मुताबिक, अमानतुल्ला एक हबीचुअल ऑफेंडर यानी आदतन अपराधी है। उनके खिलाफ जमीन पर कब्जा करने व मारपीट करने के मामले दर्ज हैं। एसएचओ जामिया नगर की तरफ से 28 मार्च को अमानतुल्लाह खान को बंडल-A का बीसी बनाए जाने का प्रस्ताव जारी किया गया था, जिसे डीसीपी ने स्वीकृति दे दी है।

BC घोषित होने के क्या फर्क पड़ता है ?

ADVERTISEMENT

ऐसे में पुलिस इस तरह के अपराधी पर विशेष निगरानी रखती है। उसे ट्रेवल करने में बहुत सारी औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ती है। उसे थाने में हाजिरी देनी होती है और पूरे इलाके में कोई भी आपराधिक वारदात हो ऐसे में पुलिस इस तरह के बदमाशों से सबसे पहले पूछताछ करती है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜