Delhi Murder case: गांजा सप्लाई करती थी अंजलि की 'दोस्त' निधि, देखें ये गजब का सबूत

ADVERTISEMENT

Delhi Murder case: गांजा सप्लाई करती थी अंजलि की 'दोस्त' निधि, देखें ये गजब का सबूत
social share
google news

Delhi Anjali Death Case: दिल्ली (Delhi) के सुल्तानपुरी कांड (Delhi sultanpuri case) में गवाह के तौर पर पेश की जा रही निधि दो साल पहले आगरा कैंट स्टेशन पर 10 किलोग्राम गांजा के साथ पकड़ी गई थी. वह तेलंगाना से दो युवकों के साथ गांजा लेकर यहां पहुंची थी. मामले में जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा था. एक आरोपी अभी फरार है. बताया तो यह भी जा रहा है कि पिछले 10 महीने से निधि कोर्ट की तारीखों पर भी पेश नहीं हो रही हैं.

Kanjhawala death case: वहीं कंझावला कांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया की उन्हें पता था अंजलि उनकी कार के नीचे फंस गई है, पर वो डर के चलते गाड़ी सड़क पर दौड़ाते रहे. इस दौरान कंझावला तक के रूट में उन्होंने कई बार गाड़ी यू टर्न की.

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया की उन्हें डर था की कही लड़की को गाड़ी से निकाला तो हत्या का केस लग जाएगा वो और बुरे फंस जाएंगे, इसलिए एक्सीडेंट होने के बाद आरोपियों ने लड़की को कार के नीचे से निकालने की कोशिश नहीं की. आरोपी बेहद डरे हुए थे और इसलिए वह गाड़ी को बार-बार घुमाया जा रहे थे. उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वह कहां जाएं? उसी दौरान लड़की का शव गाड़ी से गिर गया था. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने पहले पुलिस को तेज म्यूजिक सिस्टम की जो कहानी बताई थी, वह झूठी थी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜