"मुझे मारेगी, इतना फोड़ूंगी न तुझे...", Delhi Metro में फिर मार- कुटाई, बुरी तरह भिड़ी महिलाएं, VIDEO
कोई रील बनाता नजर आया तो कभी सीट को लेकर लड़ाई-झगड़े देखने को मिले. ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है.
ADVERTISEMENT
Delhi Metro Viral Video: पिछले कुछ समय से डीएमआरसी की लगातार चेतावनियों के बावजूद दिल्ली मेट्रो में नाच-गाना, लड़ाई-झगड़े और हंगामा रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में कई ऐसे वीडियो आए जिनमें कोई मेट्रो में अश्लीलता करता नजर आया, कोई रील बनाता नजर आया तो कभी सीट को लेकर लड़ाई-झगड़े देखने को मिले. ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है.
'मैं तुम्हें इतना नहीं तोड़ूंगा...'
सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें संभवत: यहां यात्रा कर रही दो महिलाओं के बीच सीट को लेकर बहस हो रही है. ये बहस इतनी बढ़ गई कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई. बहस के बीच एक ने दूसरे को धक्का दे दिया और उसने जवाब में पहली लड़की के सिर पर थप्पड़ मारा और पैर पटककर उसे गिराने की कोशिश की.
पहली लड़की भी पलटवार करने की कोशिश करती है और कहती है- जानते हो मैं कौन हूं? मैं इतना खर्च नहीं करूंगा, मैं एक गायक हूं. साथ ही फोन पर नंबर डायल कर जल्द सबक सिखाने की धमकी देती है। हालांकि ये वीडियो कब का है ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन इन दिनों ये खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में अजीब बात ये है कि पास खड़ी भीड़ दोनों में से किसी को भी रोकने की कोशिश नहीं कर रही है, बल्कि हर कोई उनका वीडियो बना रहा है.
ADVERTISEMENT
जूते से नहीं बेल्ट ले मारो
आपको बता दें कि मेट्रो में होने वाली घटनाओं के वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं. हाल ही में भी मेट्रो का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें सीट पर बैठने को लेकर दो महिलाओं के बीच बहस हो गई. इसके बाद एक महिला दूसरी महिला पर तेज आवाज में चिल्लाने लगी और गालियां देने लगी. इस दौरान अपशब्द कहने वाली महिला की बात सुनकर दूसरी महिला को भी गुस्सा आ जाता है. वह कहती है कि मैं उसे जूतों से मारूंगी. जवाब में महिला ने कहा, 'जूते से मत मारो, बेल्ट से मारो, गोली मारो.' जूतों का जमाना चला गया, गोलियों का जमाना आ गया, आप किस युग में जी रहे हैं?
ADVERTISEMENT