750 करोड़ रुपये का बैंक लोन धोखाधड़ी मामला, ईडी ने समाजवादी पार्टी के नेता की कंपनी पर की छापेमारी
Lucknow ED: ईडी ने 750 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन के मामले में एक सड़क निर्माण और टोल प्लाजा संचालन कंपनी के खिलाफ उत्तर प्रदेश, गुजरात और हरियाणा में कई स्थानों पर छापे मारे।
ADVERTISEMENT
Delhi Lucknow ED: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 750 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन के मामले में एक सड़क निर्माण और टोल प्लाजा संचालन कंपनी के खिलाफ शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, गुजरात और हरियाणा में कई स्थानों पर छापे मारे। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता विनय शंकर तिवारी इस कंपनी के प्रवर्तक हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सपा नेता विनय शंकर तिवारी की कंपनी पर छापे
सूत्रों ने बताया कि ‘गंगोत्री एंटरप्राइजेज’ और उसके मुख्य प्रवर्तकों के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापे की कार्रवाई की जा रही है। कंपनी के मुख्य प्रवर्तक विनय शंकर तिवारी, रीता तिवारी और अजित पांडे हैं। विनय शंकर तिवारी दिवंगत मंत्री एवं गोरखपुर के कद्दावर नेता हरि शंकर तिवारी के बेटे हैं। बहुजन समाज पार्टी के टिकट से जीत हासिल करने वाले तिवारी ने गोरखपुर में अपने पिता के विधानसभा क्षेत्र चिल्लूपार का प्रतिनिधित्व किया।
उत्तर प्रदेश, गुजरात और हरियाणा में कई स्थानों पर छापे
बाद में वह सपा में शामिल हो गए। सूत्रों के मुताबिक, इन आरोपियों पर 2012 और 2016 के बीच बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) के नेतृत्व वाले बैंकों के कंसोर्टियम से लगभग 750 करोड़ रुपये की बैंक ऋण धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप है। उन्होंने बताया कि ईडी के अधिकारी उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर और नोएडा, अहमदाबाद (गुजरात) और गुरुग्राम (हरियाणा) में लगभग दस परिसरों पर छापे मार रहे हैं।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT