दिल्ली में ज़हरखुरानी गैंग, खुशी के लड्डू खिलाकर लूटने वाले गैंग से बचके रहना, पहले मिलाते हैं नशा और फिर...

ADVERTISEMENT

दिल्ली में ज़हरखुरानी गैंग, खुशी के लड्डू खिलाकर लूटने वाले गैंग से बचके रहना, पहले मिलाते हैं नशा और फिर...
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

जहरखुरानी गैंग से जरा बचकर

point

बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर होशियार रहें

point

लंगड़ा, टेढ़ा और हड्डी गिरफ्तार

Delhi: दिल्ली में रहते हैं तो जरा होशियार हो जाइए। कोई अनजान शख्स बिस्किट या मिठाई खाने को दे तो जरा संभल जांए। राजधानी में जहरखुरानी गैंग्स एक्टिव है आप भी इस गैंग का शिकार हो सकते हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और भीड़-भाड़ वाले बाजारों में ये गैंग लोगों को अपना शिकार बना रहा है। ये मिठाई में नशा मिला कर देते हैं और अपने शिकार को बेहोश कर लूट लेते हैं। हाल ही में न्यू उस्मानपुर में गिरोह के शिकार एक शख्स की तो मौत हो चुकी है। 

दिल्ली में नशीले चीजें मिलाकर हो रही लूट

हाल ही में करीब CCTV कैमरों की फुटेज की जांच के बाद उत्तरी दिल्ली पुलिस ने जहरखुरानी गैंग का भंडाफोड़ किया। पुलिस के मुताबिक यह लोग सबसे पहले टारगेट सेट करते और फिर उसके आसपास खुशी मनाने लगते लोगों को लड्डू बांटने लगते। मौका देखकर बेहद शातिर आने तरीके से ये अपने शिकार को लोगों के बीच में नशे वाला लड्डू खिला देते। जैसे ही शिकार पर नशे वाले लड्डू का असर होता उसका सारा सामान लेकर फरार हो जाते। पकड़ में आए आरोपियों के नाम कमल सिंह उर्फ लंगड़ा, पवन उर्फ टेढ़ा और गौरव उर्फ हड्डी है। इन तीनों ने जानबूझकर अपने कोड नेम लगा रखे थे।

खुशी के लड्डू खिलाकर लूटने वाला गैंग

बीते साल 23 अक्टूबर को ईश्वर दिन मिश्रा नाम के एक शख्स ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दी कि वह 23 सीलिंग फैन, और कुछ कॉपर वायर को लेकर गुलाबी बाग के रास्ते नजफगढ़ जा रहे थे। तभी रास्ते में अचानक वह बेहोश होने लगे और जब उन्हें होश आया तो उन्होंने देखा कि उनका सारा सामान गायब था। पुलिस ने जब ईश्वर दिन से पूरी जानकारी ली तो पता लगा कि रास्ते में कुछ लोग लड्डू बांट रहे थे और उन्होंने भी एक लड्डू खाया था जिसके कुछ देर बाद वह बेहोश हो गए।

ADVERTISEMENT

100 कमरों की जांच के बाद मिला सुराग

इस शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली और जांच शुरू कर दी। जांच शुरू करते ही पुलिस को इस बात का अंदाजा था कि वारदात के पीछे कहीं न कहीं जहरखुरानी गैंग का हाथ हो सकता है, इसलिए पुलिस ने वारदात वाली जगह के आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच शुरू की करीब 100 कमरों की जांच के बाद पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे में 2 लोग सामान ले जाते हुए नजर आए फिर पुलिस ने उनमें से एक की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया से पूछताछ के बाद पुलिस ने दो और आरोपियों के बारे में पता किया और उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया।

लंगड़ा, टेढ़ा और हड्डी गिरफ्तार

पकड़ में आए आरोपियों के नाम कमल सिंह उर्फ लंगड़ा, पवन उर्फ टेढ़ा और गौरव उर्फ हड्डी है। पुलिस के मुताबिक कमल सिंह उर्फ लंगड़ा के खिलाफ अलग-अलग थानों में 18 मामले दर्ज है। जबकि पवन और खेड़ा के खिलाफ आपराधिक मामले दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज है और गौरव हड्डी के खिलाफ 7 मामले दर्ज है। पुलिस के मुताबिक इन तीनों में एक बात कॉमन है और वह है कि इन तीनों को जुए की लत है और ड्रग्स के आदि है। ये तीनों शिकार की तलाश में सुबह ही निकल लेते यह उसे टारगेट करते जिसके पास कीमती सामान होता या फिर बैग होता। फिर यह लोग लड्डू खरीदते लड्डू में नशीली दवा मिला देते।

ADVERTISEMENT

ये लड्डू जानलेवा है

डिब्बे के अंदर नशे के लड्डू रखते तो उसके नीचे कागज रख देते ताकि वह लड्डू अलग से पहचान में आ जाए और फिर तीनों पब्लिक में ही खुशी मनाने लगते। आते जाते लोगों को लड्डू खिलाने लगते और जब शिकार उनकी बगल से गुजरता तो वह उसे नशे वाला लड्डू पकड़ा देते और फिर उसका तब तक पीछा करते जब तक वह बेहोश ना हो जाता। फिलहाल पुलिस उस शख्स की तलाश में है जो इनसे चोरी के सामान खरीदा था इसके अलावा पुलिस ने उस दुकानदार की पहचान भी कर ली है जो इन्हें बिना प्रिसक्रिप्शन नशे की दवा दिया करता था।

ADVERTISEMENT

जहरखुरानी गैंग से जरा बचकर

बीते साल 11 मार्च को बरेली रेलवे पुलिस को सूर्य प्रताप नाम के एक शख्स ने शिकायत दी कि वह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठे उसी दौरान पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुछ लोग मिले जिन्होंने उनसे अच्छी दोस्ती कर ली। वह सभी भी साथ-साथ उसी ट्रेन में बैठ गए जिसमें सूर्य प्रताप और उनका दोस्त यात्रा कर रहा था। सूर्य प्रताप ने पुलिस को बताया कि इस दौरान सामने वाले ने उनको बिस्किट और नमकीन खाने के लिए दिया। पीडित ने पुलिस को बताया कि बातचीत काफी अच्छी हो गई थी इसलिए बिना शक किए सूर्यकुमार और उनके दोस्त ने वो नमकीन और बिस्किट खा लिए।

बरेली से दिल्ली तक फैला जाल

इसके बाद सीधे सूर्यकुमार को बरेली के अस्पताल में होश आया। जब उन्हें पता चला कि सामने वाले ने बिस्कुट और नमकीन में कोई नशीला पदार्थ मिला रखा था जिसे खाने की वजह से वह जब बेहोश हो गए तो उसके बाद उनका सारा सामान उन लोगों ने लूट लिया और फिर फरार हो गए। बरेली पुलिस ने इस मामले में जीरो एफआईआर दर्ज कर केस दिल्ली पुलिस को ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में एफ आई आर दर्ज कर ली और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर होशियार रहें

सबसे पहले दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करनी शुरू कर दी। डीसीपी रेलवे के मुताबिक 27 मार्च को उनकी टीम को जानकारी मिली कि जहरखुरानी गैंग के कुछ लोग पुरानी दिल्ली स्टेशन के अंदर घूम रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने लोगों की मूवमेंट पर नजर रखनी शुरू की और फिर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ में आए आरोपियों के नाम मोहन, फिरोज खान, बबलू और सरफराज थे।

ज्यादा नशा देने से न्यू उस्मानपुर में मौत

हाल ही में न्यू उस्मानपुर के ब्रह्मपुरी गली नंबर-22 जहरखुरानी की घटना हुई। शनिवार तड़के बिहार के 22 साल का अमित बेहोशी की हालत मे मिला था। अमित को असपताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अमित को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ऑटो में बिठा कोल्ड ड्रिंक्स में नशा मिलाकर दिया गया था। बेहोशी की हालत में उसके साथ लूट हुई। फोन, कैश और अन्य सामान लूट लिया गया। जांच में ये भी पता चला कि अमित की बिहार की ट्रेन छूट गई थी। अमित को जहरखुरानी गैंग के लुटेरों ने दूसरी ट्रेन में बैठाने का झांसा देकर ऑटो में बिठाया। कोल्ड ड्रिंक्स में नशा देकर बेहोश किया और लूटपाट कर ब्रह्मपुरी में फेंक दिया था। पुलिस ने इस केस में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜