दिल्ली में रोडरेज की खौफनाक वारदात, स्कूटी से बाइक टकराई तो चली गोली, रोडरेज में सिमरन की गोली मारकर हत्या

ADVERTISEMENT

दिल्ली में रोडरेज की खौफनाक वारदात, स्कूटी से बाइक टकराई तो चली गोली, रोडरेज में सिमरन की गोली मारकर हत्या
social share
google news

दिल्ली से अरविंद ओझा की रिपोर्ट

Delhi: पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी में फ्लाईओवर के नीचे रोडरेज में स्कूटी सवार ने गोली मारकर एक महिला की हत्या कर दी। मृतक युवती की पहचान सिमरनजीत कौर के रूप में हुई है। 25 साल की सिमपनजीत के कत्ल की वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक भलस्वा में रहने वाली सिमरनजीत कौर अपने पति हीरा सिंह के साथ बुलेट मोटरसाइकिल से ज्योति नगर बैंक तिसी काम के लिए जा रही थीं। जब ये दंपती गोकलपुरी फ्लाईओवर के नीचे पहुंचे तो एक स्कूटी सवार उनकी मोटरसाइकिल से टकरा गया।

कत्ल से फिर दहली दिल्ली

इसी बात को लेकर हीरा सिंह का स्कूटी सवार से विवाद हो गया। अभी दोनों के बीच बहस हो ही रही थी कि स्कूटी सवार ने हीरा सिंह पर पिस्टल निकालकर गोली चला दी। ये गोली हीरा की जगह उनकी पत्नी के सीने में जा लगी। गोली लगने से सिमरनजीत कौर जमीन पर जा गिरी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक 31 जुलाई की दोपहर करीब सवा तीन बजे 40 साल के हीरा सिंह अपनी पत्नी सिमरनजीत कौर अपने 2 बेटों के साथ बैंक जा रहे थे।

ADVERTISEMENT

बाइक सवार महिला की गोली मारकर हत्या

दोनों 12 साल और 4 साल का बच्ची भी दंपत्ति के साथ ही था। ये सभी बुलेट मोटरसाइकिल पर मौजपुर की ओर जा रहे थे। गोकल पुरी फ्लाईओवर के पास स्कूटी सवार से हल्की टक्कर हुई। यहां उनके वाहन एक-दूसरे से लगभग टकरा गए थे। हीरा सिंह और उनका परिवार फ्लाईओवर के बाईं ओर सड़क पर चलता रहा, जबकि दूसरा व्यक्ति फ्लाईओवर पर चढ़ गया। वे एक-दूसरे को गालियां देते रहे। 

बच्चों के सामने मां को मारी गोली

हीरा सिंह के मुताबिक दूसरे व्यक्ति ने नीचे फ्लाईओवर से करीब 30-35 फीट की दूरी से फायर कर दिया। गोली उनकी पत्नी सिमरनजीत कौर के सीने के ऊपरी हिस्से यानि गर्दन के निचले हिस्से में जा लगी। आनन फानन में हीरा सिंह सिमर को जीटीबी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अफसरों का कहना है कि इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस की टीमें इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। हमलावर की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिशें की जा रही हैं। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜