पत्नी गई मायके, एम्स न्यूरो सर्जन की कमरे में मिली लाश, सीरिंज और खाली दवाओं की बोतल से गहराया राज़
दिल्ली पुलिस की टीम की मौजूदगी में दरवाजे को खोला गया तो कमरे के अंदर डॉक्टर की लाश पड़ी हुई थी। लाश के पास इजेक्शन और खाली दवाओं की शीशियां पड़ी थीं।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
क्या है एम्स के डॉक्टर की मौत का राज़
एक पल में सबकुछ बिखर गया
सीरिंज और खाली दवाओं की शीशी का सच
Delhi: दिल्ली में एम्स के होनहार न्यूरो सर्जन की उनके कमरे में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि डॉक्टर पत्नी से अनबन के बाद बेहद परेशान थे। उनकी पत्नी अपने मायके गुजरात चली गयी थी। एम्स अस्पताल के न्यूरो सर्जन डॉ राज घुमिया 34 साल के थे। पति-पत्नी दोनों ही गौतम नगर इलाके के एक फ्लैट में रहते थे। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि रक्षाबंधन में डॉ राज की पत्नी हिना से विवाद था। हिनाभी पेशे से डॉक्टर हैं और सरगंगा राम हॉस्पिटल में प्रैक्टिस करती हैं। वह रक्षाबंधन के लिए अपने मायके गई थीं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसी बात को लेकर पति-पत्नी में कोई झगड़ा था।
पत्नी गई मायके पति की हुई मौत
मृतक डॉक्टर की पत्नी हिना ने अपने पति को कॉल किया था जब वह कॉल नहीं उठा रहे थे उसके बाद उन्होंने तीसरी फ्लोर पर रहने वाले अपने पड़ोसी को फोन करके पता करने को कहा। पड़ोसी ने देखा कि तीसरे फ्लोर का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो किसी का भी जवाब नहीं आया। इसके बाद दिल्ली पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई। दिल्ली पुलिस की टीम की मौजूदगी में दरवाजे को खोला गया तो कमरे के अंदर डॉक्टर की लाश पड़ी हुई थी। लाश के पास इजेक्शन और खाली दवाओं की शीशियां पड़ी थीं।
क्या है एम्स के डॉक्टर की मौत का राज़
शुरुआती जानकारी में ऐसा माना जा रहा है कि डॉक्टर है ड्रग्स का ओवरडोज लेकर आत्महत्या की है। पुलिस ने डॉक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया था। वहीं उनकी पत्नी हिना जो गुजरात गई थी उन्हें सूचना दे दी गई। वह गुजरात से दिल्ली आ रही हैं। फिलहाल पूरे मामले की जाँच दिल्ली पुलिस कर रही है। इस बीच एम्स न्यूरो सर्जन डॉ राज घोघीया के शव का पोस्टमार्टम पूरा हो गया। बेटे की मौत की खबर पाकर डॉ राज के माता, पिता, पत्नी एवं एम्स न्यूरो विभाग के तमाम डॉक्टर मौजूद थे।
ADVERTISEMENT
एक पल में सबकुछ बिखर गया
एम्स प्रशासन के मुताबिक शव को परिवार को सौंप दिया गया। परिजनों के मुताबिक डॉ राज का राजकोट मे अंतिम संस्कार होगा। डॉ राज पिछले सात वर्षों से दिल्ली एम्स में न्यूरोसर्जन के रूप में कार्यरत थे। राजकोट दूरदर्शन के कर्मचारी मनसुखभाई घोनिया के बेटे के अचानक आत्महत्या करने से पाटीदार समाज में गहरा शोक है। डॉ.राज की पत्नी रक्षाबंधन मनाने के लिए राजकोट आई थीं और बाद में डॉक्टर ने उनकी जिंदगी खत्म कर ली। पुलिस के मुताबिक कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT