Delhi Crime: कार सवार ने लड़की को 4 KM तक घसीटा, CCTV फुटेज आया सामने

ADVERTISEMENT

Delhi Crime: कार सवार ने लड़की को 4 KM तक घसीटा, CCTV फुटेज आया सामने
social share
google news

Delhi Girl Dragged Case: दिल्ली के कंझावला (Kanjhawala) में कार से कार से कुचलकर लड़की की मौत के मामले का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में लड़की कार में फंसी हुई नजर आ रही है. जब कार युवती को घसीटते हुए सड़क से गुजर रही थी तो सीसीटीवी में कैद हो गई. ये सीसीटीवी फुटेज रविवार (1 जनवरी) की सुबह 3 बजकर 28 मिनट का है. इस वीडियो में कार के नीचे कुछ फंसा हुआ नजर आ रहा है और बताया जा रहा है कि कार के नीचे युवती ही फंसी दिख रही है.

इस वीडियो में कार की रफ्तार भी कुछ खास नजर नहीं आ रही है. इस हादसे में लड़की की मौत हो गई है और पुलिस ने कार सवार पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

चौंकाने वाली यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा समेत पूरी दिल्ली पुलिस नए साल का जश्न मनाने के लिए सड़कों पर थी. इसे देश का सबसे बड़ा सड़क हादसा बताया जा रहा है. सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENT

लड़की के शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है. आरोपी युवकों का कहना है कि वे शराब के नशे में थे और कार में तेज आवाज में गाना बजा रहे थे. इस वजह से उन्हें नहीं पता चला कि लड़की कार में फंसी हुई है. युवती एक कार्यक्रम में ड्यूटी करके स्कूटी से अपने घर अमन विहार लौट रही थी. दिल्ली पुलिस इसे महज सड़क हादसा बता रही है, पुलिस की थ्योरी पर कई सवाल उठ रहे हैं. युवती के साथ कुछ अनहोनी की आशंका भी जताई जा रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜