Delhi Crime: मैट्रिमोनियल और डेटिंग ऐप के जरिए महिलाओं से ब्लैकमेलिंग, IPS बनकर करता था ठगी

ADVERTISEMENT

Delhi Crime: मैट्रिमोनियल और डेटिंग ऐप के जरिए महिलाओं से ब्लैकमेलिंग, IPS बनकर करता था ठगी
social share
google news

Delhi Crime News: हाईटेक दौर में लगातार साइबर क्राइम (Cyber Crime) और जालसाजी (Fraud) के नए नए मामले (Cases) सामने आ रहे हैं। ताजा मामला दिल्ली के रोहिणी इलाके से सामने आया है।  यहां पर एक जालसाज खुद को कभी सीबीआई (CBI) ऑफिसर, कभी एटीएस (ATS) ऑफिसर तो कभी एनआईए (NIA) और रॉ (RAW) का अफसर बताकर महिलाओं से ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) और ठगी किया करता था।

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल नेम मयंक कपूर नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है यह शख्स दिल्ली का रहने वाला है इसकी उम्र 38 साल बताई जा रही है यह सोशल मीडिया के जरिए और मैट्रिमोनियल साइट से महिलाओं को अपना निशाना बनाता था यह अपनी इनकम 50 से 70 लाख सालाना बताया करता था  

ये जालसाज महिलाओं को अपना निशाना बनाने के लिए मैट्रिमोनियल साइट्स और डेटिंग एप्प का इस्तेमाल करता था। मोडस ऑपरेंडी के मुताबिक ये मयंक कपूर नाम आरोपी अपनी फर्जी प्रोफाइल बनाता था और इस प्रोफाइल में वो खुद को 2010 बैच के आईपीएस बताया करता था। आरोपी की हाईप्रोफाइल बायो देखकर लड़कियां इसकी तरफ आकर्षित हो जाया करती थीं।

ADVERTISEMENT

ये महिलाओं को अपने झांसे में ले लेता था। आरोपी झांसे में कई युवतियां आ जाती थीं जिसके बाद वो लड़कियों का विश्वास जीत कर उनकी अंतरंग तस्वीरे हासिल कर लेता था। तस्वीरों को एडिट करने के बाद युवतियों को ब्लैकमेल किया जाता है। इस तरह यह शख्स लाखों रुपए की वसूली करके फरार हो जाया करता था और अपने फोन ऑफ कर लेते था।

दिल्ली पुलिस को 28 अक्टूबर को शिकायत मिली थी कि मयंक कपूर नाम का शख्स jeevansathi.com पर उसके संपर्क में आया था अपनी सैलरी 50 से ₹70 लाख बताया था सीबीआई के अधिकारी बताता था धीरे-धीरे दोनों में बातचीत शुरू हो गई इसी तरह कपूर ने मयंक कपूर ने महिला का विश्वास जीत लिया और उससे डेढ़ लाख रुपए अलग-अलग हिस्सों में ले लिए।

ADVERTISEMENT

धीरे-धीरे महिला को आरोपी के आईपीएस होने पर शक हुआ तो उसने युवक से दूरियां बनाना शुरु कर दिया। यहां तक कि युवती ने मयंक का नंबर ब्लॉक कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने महिला को धमकी देनी शुरू की उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।

ADVERTISEMENT

आरोपी ने जस्ट डायल पर महिला के कुछ अश्लील फोटोग्राफ अपलोड भी कर दिए थे। आरोपी लगातार महिला को ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस में केस दर्ज होने के बाद जांच शुरू हुई तो इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए मयंक की लोकेशन रोहिणी सेक्टर 15 में मिली जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की 2013 में शादी हुई थी लेकिन 2014 में उसकी वाइफ ने ही उसके ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया और दोनों में तलाक हो गया था।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜