इस पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी बनेगी 'बेटा', कराने जा रही सेक्स चेंज सर्जरी, सुचेतना से बनेंगी सुचेतन
suchetana bhattacharya: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की बेटी सुचेतना भट्टाचार्य ने खुद को ट्रांसमैन घोषित किया है.
ADVERTISEMENT
suchetana bhattacharya: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की बेटी सुचेतना भट्टाचार्य ने खुद को ट्रांसमैन घोषित किया है. सुचेतना ने कहा कि वह जल्द ही सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी (एसआरएस) कराने वाली हैं। रॉय के मुताबिक, सेमिनार में सुचेतना ने खुद को ट्रांसमैन बताया और यह भी कहा कि सेक्स चेंज सर्जरी के बाद वह सुचेतन के नाम से जानी जाएंगी.
सुचेतना ने कहा, 'मोंटेसरी के दिनों से ही मैंने खुद को एक पुरुष के रूप में पहचाना. समय के साथ यह अहसास और विकसित हुआ. और अब, मैं शारीरिक रूप से भी एक पुरुष बनना चाहता हूं। मानसिक रूप से भी मैं एक आदमी हूं.
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने माता-पिता से इस बारे में चर्चा की है, तो उन्होंने दृढ़ता से कहा, 'ओबोशोय (बिल्कुल). ' उन्होंने कहा, 'मेरी पुश्तैनी पहचान कोई बड़ी बात नहीं है. मैं 41 साल का हूं इसलिए मैं अपनी जिंदगी के फैसले खुद लूंगा. मैंने इसके लिए कानूनी और मेडिकल कार्यवाही पहले ही शुरू कर दी है.'
सुचेतना ने कहा- स्कूली शिक्षा के दिनों से ही मैंने अपनी पहचान एक पुरुष के रूप में बनाई। समय के साथ यह भावना और विकसित होती गई. अब मैं शारीरिक रूप से भी पुरुष बनना चाहता हूं.' मानसिक रूप से भी मैं एक आदमी हूं.
सुचेतना पर्यावरण वैज्ञानिक रह चुकी हैं. एक ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट और सामाजिक कार्यकर्ता भी. 2015 से, वह कोलकाता रेनबो प्राइड फाउंडेशन के निदेशक मंडल की सदस्य हैं।
ADVERTISEMENT