Cyrus mistry Death News: उद्योगपति साइरस मिस्त्री की कार एक्सीडेंट में मौत
Cyrus Mistry's car accident: उद्योगपति साइरस मिस्त्री की कार एक्सीडेंट में मौत
ADVERTISEMENT
Cyrus mistry Death: पता चला है कि बिजनेसमैन साइरस मिस्त्री का एक्सीडेंट हो गया और उसमें उनकी मौत हो गई. पालघर जिला अधीक्षक ने यह जानकारी दी है. हादसे के बाद साइरस मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई. साइरस मिस्त्री 2019 में टाटा इंडस्ट्रीज ग्रुप के चेयरमैन थे.
Cyrus mistry Death: वह आज करीब साढ़े तीन बजे अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे. बताया जा रहा है कि यह हादसा उसी समय हुआ था. वे मर्सिडीज कार में यात्रा कर रहे थे. पालघर के पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी है कि हादसा एक कार के डिवाइड से टकराने से हुआ. उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस इस संबंध में आगे की जांच कर रही है.
हादसे के तुरंत बाद दो की मौत हो गई, जबकि अन्य दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ADVERTISEMENT
Cyrus mistry Death: 54 वर्षीय साइरस मिस्त्री भारतीय मूल के सबसे सफल और ताकतवर कारोबारियों में से एक पलोनजी शापूरजी मिस्त्री के बेटे थे. साइरस मिस्त्री का जन्म आयरलैंड में हुआ था. उन्होंने लंदन बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की थी. साइरस ने परिवार के पलोनजी ग्रुप में 1991 में काम करना शुरू किया था.
ADVERTISEMENT