Punjab Crime: पति ने पत्नी और छह साल की बेटी को तेज़धार हथियार से काट डाला
Punjab News: बठिंडा के तलवंडी साबो के गांव त्योना पुजारिया में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
बठिंडा से कुणाल बंसल की रिपोर्ट
Punjab Crime News: बठिंडा की तलवंडी साबो में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पति (Husband) ने पत्नी (Wife) और बेटी (Daughter) को मौत (Murder) की नींद सुला दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक आरोपी अमरजीत और पत्नी जसवीर कौर का काफी समय से घरेलू विवाद चल रहा था।
मंगलवार की सुबह जसवीर कौर घरेलू कामकाज में मशगूल थी। जबकि उनकी छह साल की बेटी सुखप्रीत कौर स्कूल जाने के लिए तैयार हो रही थी। वह स्कूल जाने के लिए घर से निकलने वाली ही थी कि अमरजीत सिंह ने तेजधार हथियार से अपनी बेटी और पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया।
ADVERTISEMENT
अचानक हुए इस हमले से जसवीर सिंह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जसवीर की बेटी सुखप्रीत कौर को घायल अवस्था में तलवंडी साबो सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ ही देर बाद अस्पताल में बेटी सुखप्रीत की भी मौत हो गई।
गांव वालों और चश्मदीदों के मुताबिक कत्ल करने के बाद आरोपी अमरजीत गली में भी शोर मचाता हुआ गया कि अगर लड़की को बचा सकते हो तो बचा लो, मैंने जो काम करना था वो मैने कर दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी जतिन बांसल घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस अफसरों का कहना है कि हमलावर की तलाश की जा रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT