घर बुलाकर Boyfriend की हत्या, घरवालों के साथ प्रेमी को कार सहित जिंदा जला दिया, मां-बेटी अरेस्ट

ADVERTISEMENT

घर बुलाकर Boyfriend की हत्या, घरवालों के साथ प्रेमी को कार सहित जिंदा जला दिया, मां-बेटी अरेस्ट
Crime Tak
social share
google news

Mathura: यूपी के मथुरा जिले के फरह थाना क्षेत्र के परखम में 26 फरवरी को एक कार में जला हुआ शव मिला था. पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है. युवक कासगंज जिले का रहने वाला था. साथ ही मामले का खुलासा करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इनमें मां-बेटी भी शामिल हैं. मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

दरअसल, 25 फरवरी की शाम कासगंज के रहने वाले पुष्पेंद्र यादव को अवधेश यादव का फोन आया. उसने मिलने के लिए घर बुलाया था. अगले दिन पुष्पेंद्र का शव मिला. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि करीब 5 महीने पहले वह अवधेश की बेटी डाली को अपने साथ ले गया था. इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी.

पुष्पेंद्र की हत्या को लेकर पुलिस के हाथ कई अहम सुराग हिस्ट्रीशीटर की बेटी डॉली के मोबाइल से मिले हैं. वारदात को अंजाम देने से पहले डॉली ने गूगल पर मथुरा के कई इलाके तलाशे थे. इसका खुलासा उसकी गूगल सर्च हिस्ट्री ने किया है. यह भी पता लगा है कि उसने पुष्पेंद्र को फोन कर बुलाया था. यह फोन भी उसे पुष्पेंद्र द्वारा ही दिया गया था.

ADVERTISEMENT

इस मामले में समझौता करने के बहाने अवधेश ने पुष्पेंद्र को अपने घर बुलाया और उसकी हत्या कर दी गई. आरोपियों का क्राइम रिकॉर्ड भी मिल गया है. उन्हें पैरोल पर रिहा किया गया था. वह पुष्पेंद्र से उसकी बेटी को भगा ले जाने की रंजिश रख रहा था। इसके लिए उसने अपनी पत्नी भूरी यादव, बेटी डॉली और भाई राजेश के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई.

इसके बाद 26 फरवरी को उसने हत्या कर दी और कार में आग लगा दी. इस मामले में मृतक के भाई देवेन्द्र ने फरह थाने में हिस्ट्रीशीटर अवधेश यादव, उसके भाई राजेश, पत्नी और बेटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इस घटना के संबंध में एसएसपी शैलेश कुमार पांडे का कहना है कि 26 फरवरी को परखम रोड पर एक जलती हुई स्विफ्ट कार मिली थी. इसके अंदर एक शख्स था, जो पूरी तरह से जल चुका था. यह एक ब्लाइंड मर्डर केस था.

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि पुलिस ने मृतक की पहचान कर सराहनीय कार्य किया. वह कासगंज जिले का रहने वाला था. उसका सिकंदरा थाना क्षेत्र में रहने वाले अवधेश से विवाद हो गया था. वह अवधेश की बेटी को लेकर भाग गया था। इस मामले में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई थी.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜