Crime News: इंस्टाग्राम पर किसी और से चैट कर रही थी गर्लफ्रेंड, प्रेमी ने 17 साल की प्रेमिका को उतार दिया मौत के घाट
नाबालिग आरोपी ने बताया कि उसकी प्रेमिका इंस्टाग्राम (Instagram) पर किसी अन्य शख्स से बातें करती थी, जिस कारण दोनों के बीच विवाद हो गया था
ADVERTISEMENT
Jharkhand Crime News: झारखंड के गोड्डा जिले में होली (Holi) खेलने गई 17 वर्षीय लड़की की हत्या मामले का पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. वहीं, आरोपी प्रेमी को हिरासत में लेकर रिमांड पर भेज दिया गया है. नाबालिग आरोपी ने बताया कि उसकी प्रेमिका इंस्टाग्राम (Instagram) पर किसी अन्य शख्स से बातें करती थी, जिस कारण दोनों के बीच विवाद हो गया था. इसलिए उसने प्रेमिका को मार डाला.
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने लड़की की हत्या में प्रयुक्त लोहे का पाइप और मृतका का मोबाइल घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक तालाब से बरामद कर लिया है. मामला महगामा थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, 8 मार्च की शाम 7 बजे 17 वर्षीय प्रेमी का उसकी नाबालिग प्रेमिका के साथ इस बात को लेकर विवाद हुआ था कि वह इंस्टाग्राम पर किसी और शख्स से देर-देर तक बात क्यों करती है?
इसी गुस्से में लड़के ने पहले उसे मिलने के लिए बुलाया. फिर मौका पाकर लोहे की रोड से अपनी प्रेमिका के सिर पर वार कर दिया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलने पर गोड्डा के एसपी नाथू सिंह मीणा खुद मामले की छानबीन के लिए गुरुवार की देर रात मौके पर पहुंचे. तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर लिया.
ADVERTISEMENT
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों के बीच करीब तीन सालों से प्रेम संबंध था. आरोपी लड़के ने पुलिस को बताया कि उसकी प्रेमिका किसी अन्य युवक से बातचीत करती थी, जबकि शादी के लिए भी दबाव बना रही थी. इस कारण उन्होंने गुस्से में आकर घटना को अंजाम दिया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 8 मार्च को होली खेलने की बात कहकर 17 वर्षीय लड़की अपने घर से निकली थी. देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. जब वह नहीं मिली तो परिजनों ने थाना में जाकर बच्ची के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. अगले दिन गुरुवार की सुबह महगामा थाना क्षेत्र में गोविंदपुर पहाड़ के नीचे लड़की की लाश बरामद की गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT