Crime News: लड़के और लड़की से मारपीट, इस वजह से पत्थर और लात घूसे से पीटा
Crime News: लड़के और लड़की से मारपीट, इस वजह से पत्थर और लात घूसे से पीटा
ADVERTISEMENT
Crime News: चार महीने पहले लड़की के साथ घूमने गए आटो ड्राइवर से युवकों ने मारपीट की. इसका उन्होंने अपने साथी से वीडियो भी बनवाया. इधर मारपीट से घायल ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की। इस पर पुलिस मामूली धाराओं में जुर्म दर्ज कर पीड़ित को चलता कर दिया.
चार महीने बाद घटना का वीडियो प्रसारित हुआ है। इसमें युवक बेरहमी से आटो चालक की पिटाई कर रहे हैं। वहीं, बीच-बचाव करने वाली युवती से भी मारपीट कर रहे हैं। पूरा मामला चार महीने पहले का बताया जा रहा है.
यह वीडियो की तस्दीकी की गई जो 05 माह पुराना होना पाया गया। सभी आदतन अपराधी के ऊपर कड़ी क्रायवाही करते हुए चोरी, आर्म्स एक्ट, कच्ची शराब, भयादोहन और मारपीट जैसे 06 मामलों में सरकण्डा पुलिस ने माह अप्रैल में ही 04 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दिया गया है। @CG_Police @IpsDangi pic.twitter.com/UkRNzxaNdt
— 𝐁𝐈𝐋𝐀𝐒𝐏𝐔𝐑 𝐏𝐎𝐋𝐈𝐂𝐄 𝐎𝐅𝐅𝐈𝐂𝐈𝐀𝐋 (@PoliceBilaspur) September 3, 2022
चार महीने पहले 31 मार्च को सरकंडा क्षेत्र में रहने वाले आटो चालक ने मारपीट की शिकायत की है. पीड़ित ने बताया कि वह एक युवती के साथ लोयला स्कूल रोड में घूमने गया था. इसी दौरान दो बाइक में युवक वहां आए। युवती ने उन्हें ठीक से गाड़ी चलाने कहा. इसी बात को लेकर युवकों ने गाली-गलौज की.
ADVERTISEMENT
इसका विरोध करने पर उन्होंने आटो चालक की पिटाई की। मारपीट के दौरान युवकों ने आटो चालक पर बड़ा पत्थर भी उठाकर पटक दिया. मारपीट के दौरान बदमाशों ने इसका वीडियो भी बनाया. इधर मारपीट के बाद आटो चालक ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की. इस पर पुलिस ने मामूली धाराओं में जुर्म दर्ज कर पीड़ित को चलता कर दिया.
चार महीने बाद वीडियो हुआ प्रसारित
ADVERTISEMENT
घटना 31 मार्च की रात की बताई जा रही है. इधर चार महीने बाद घटना का वीडियो प्रसारित हुआ है. इसमें युवक बेरहमी से आटो चालक की पिटाई कर रहे हैं. इस दौरान बीच-बचाव करने पर युवकों ने युवती से भी मारपीट की थी. इसके बाद भी पुलिस ने आरोपित युवकों के खिलाफ मामूली कार्रवाई की.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT