Tunisha Sharma Death Case: तुनिषा शर्मा केस में कोर्ट ने शीजान खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

ADVERTISEMENT

Tunisha Sharma Death Case: तुनिषा शर्मा केस में कोर्ट ने शीजान खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में ...
social share
google news

Tunisha Sharma Death Case: वसई कोर्ट ने तुनिषा शर्मा केस में शीजान खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा. एक दिन का पुलिस रिमांड आज खत्म हो रहा है. शीजान ने हालांकि पुलिस को जांच में ज्यादा सहयोग नहीं किया है. अदालत ने शीजान खान को जेल भेज दिया है.

 तुनिशा शर्मा सुसाइड केस (Tunisha Sharma Case) में शीजान पर हत्या के आरोप लगाए है. तुनिशा की मां का कहना है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है. मुंबई पुलिस ने तुनिशा के घर पर काम करने वाली मेड रेशमा से पूछताछ की. तुनिशा के मां के बयान पर पुलिस ने शीजान को भी गिरफ्तार कर लिया. प्रेस कॉनफ्रेंस में तुनिशा की मां ने कई खुलासे किए हैं.

तुनिशा का हो सकता है मर्डर

तुनिशा की मां का कहना है कि हो सकता है ये मर्डर हो, क्योंकि दरवाजा खुलने के बाद 15 मिनट तक भी कोई भी कार नहीं थी. तुनिशा की मां का कहना है कि वो क्रिसमस मनाने के लिए चंडीगढ़ जाने का सोच रही थी. तुनिशा अपने आगे के प्लान के बारे में सेच रही थी. अपनी मां से बात-चीत करके बताती रहती थी.

ADVERTISEMENT

सेट पर हुई ये बातें

तुनिशा का मां ने कहा कि सेट पर आखिरी वक्त में मैंने शीजान को समझाने की कोशिश की लेकिन शीजान ने मेरी बात नही मानी ये बात वारदात से एक दिन पहले की है. तुनिशा ने कहा कि हो सकता है की ये मर्डर है, क्यों की दरवाजा खुलने के बाद 15 मिनट तक कोई कार भी नही थी. तुनिशा की मां ने बताया कि तुनिशा बताती थी कि बुर्का पहनने के लिए शीजान उसपर दबाव बनाता था. तुनिशा ने अपनी मां को बताया था कि शीजान की मां उसे परेशान कर रही थी. उससे पुरानी गर्लफ्रेंड के बारे में बातें किया करती थी जिसकी वजह से वो परेशान रहती थी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜