कांस्टेबल ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, मां ने युवती पर लगाए ब्लैकमेल करने के आरोप
Crime News: मुरादाबाद में भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी की सुरक्षा में कार्यरत एक कांस्टेबल ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी.
ADVERTISEMENT
Crime News: मुरादाबाद में भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी की सुरक्षा में कार्यरत एक कांस्टेबल ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन की फोरेंसिक टीम के साथ स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. साक्ष्य जुटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. सिपाही की मां ने थाने में प्रारंभिक शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसके बेटे की पत्नी ने उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया है.
मृतक की पहचान सूरजपाल सिंह के रूप में हुई, जो अमरोहा जिले के चक्कली लेट गांव का रहने वाला था. वह 2019 में कांस्टेबल के रूप में शामिल हुए थे और बाद में उन्हें मार्च 2023 में पुलिस अकादमी के सुरक्षा विभाग में नियुक्त किया गया था. इसी दौरान उसने जिले के ही मुहल्ला रामनगर कोतवाली सदर की पिंकी दीक्षित से सहमति से विवाह कर लिया.
सिपाही की मां सुरेश देवी के आरोप लगाया है, जिसमें दावा किया गया है कि एक युवती उनके बेटे को लगातार ब्लैकमेल कर 25 लाख रुपये की मांग कर रही थी. गौरतलब है कि सिपाही और महिला की शादी नहीं हुई थी. युवती ने पहले अपने बेटे के खिलाफ उन्नाव कोतवाली में झूठी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे बाद में समझौते के जरिए सुलझा लिया गया था. रामपुर में सूरजपाल की शादी की योजना चल रही थी. हालांकि, इस खुलासे के बाद पिंकी दीक्षित उस पर पैसे देने का दबाव बना रही थी. इस स्थिति से आहत होकर सूरजपाल ने अपनी जान लेने का कदम उठाया.
ADVERTISEMENT
सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन प्रभारी, एआरपी शर्मा ने खुलासा किया कि शव का पोस्टमार्टम किया गया, जिससे पुष्टि हुई कि मौत का कारण वास्तव में फांसी थी। मृतक कांस्टेबल की मां सुरेश देवी ने अपनी लिखित शिकायत में आरोपी महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. इस दुखद मामले की जांच जारी है.
ADVERTISEMENT