रची खुद के अपहरण की साजिश, दो लाख की फिरौती मांगने वाला शख्स दोस्तों के साथ गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

रची खुद के अपहरण की साजिश, दो लाख की फिरौती मांगने वाला शख्स दोस्तों के साथ गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Karnataka Crime News: अपने अपहरण का नाटक रचने तथा नियोक्ता से दो लाख रुपये की फिरौती की मांग करने को लेकर एक व्यक्ति और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि नुरूल्लाह खान और उसके साथी जिला मुख्यालय शहर मंड्या में हैं, जहां से उन्हें पकड़ा गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, खान आसानी से पैसा बनाना चाहता था, इसलिए उसने अपने अपहरण का नाटक रचा तथा अपने नियोक्ता से दो लाख रुपये की फिरौती मांगी। उसने अपनी इस साजिश को अमली-जामा पहनाने के लिए अपने दो दोस्तों की मदद ली।

करवा लिया खुद का अपहरण

पुलिस ने बताया कि खान पिछले पांच-छह साल से एक फैक्टरी मालिक के यहां काम रहा था तथा फैक्टरी मालिक उसे बेटा की तरह मानता था, लेकिन उसने उसे ही धोखा देने एवं आसानी से पैसा बनाने का मन बना लिया। पुलिस के मुताबिक, अपनी योजना के तहत खान ने नियोक्ता को फोन किया और उसे बताया कि अज्ञात व्यक्तियों के एक समूह ने उसे कैब में अगवा कर लिया है एवं अब वे उससे फिरौती के तौर पर दो लाख रुपये मांग रहे हैं। पुलिस के अनुसार, खान की सुरक्षा के डर से नियोक्ता ने 27 सितंबर को आर टी नगर पुलिस से संपर्क किया और उसने पुलिस को खान का फोन आने की बात बतायी। नियोक्ता ने पुलिस से कहा कि वह फिरौती देने के लिए तैयार है, लेकिन वह चाहता है कि खान को सुरक्षित छोड़ दिया जाए।

दो लाख रुपये की फिरौती की मांगी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘कुछ ही घंटे बाद नियोक्ता को खान ने फोन कर उसके खाते में फिरौती की राशि जमा करने को कहा। तभी पुलिस को उसके अपहरण को लेकर संदेह हुआ।’’ उन्होंने कहा कि खान के फोन को निगरानी पर रखा गया, जिसके बाद उसका ठिकाना मंड्या में पता चला । उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने उसी दिन खान को उसके दो साथियों के साथ पकड़ा। अधिकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस से कहा कि वह आसानी से एकमुश्त पैसा बनाना चाहता था, इसलिए अपने ही नियोक्ता को अपना निशाना बनाया, क्योंकि उसे विश्वास था कि वह (नियोक्ता) उसे सुरक्षित छुड़ाने के लिए कुछ भी करेंगे। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इसलिये खान ने अपने अपहरण की पूरी साजिश रची तथा वह फिरौती की रकम मिलने के बाद अपने दोस्तों के साथ बिहार भाग जाने की योजना बना रहा था।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜