स्पा सेंटर में अचानक Raid करने पहुंची CID की टीम, अंदर का नजारा देख उड़े होश, रशियन गर्ल्स ने CID वालों को चप्पल से पीटा

ADVERTISEMENT

स्पा सेंटर में अचानक Raid करने पहुंची CID की टीम, अंदर का नजारा देख उड़े होश, रशियन गर्ल्स ने CID वालों को चप्पल से पीटा
social share
google news

Gujarat News: गुजरात के अहमदाबाद में कई स्पा सेंटरों में स्पा की आड़ में गलत काम हो रहा है. इन स्पा सेंटरों की गंदगी का पर्दाफाश तब हुआ जब गुजरात सीआईडी की टीम ने कई इलाकों में छापेमारी की और कई विदेशी युवतियों को पकड़ा.

असल में ज़्यादातर केस में यही देखा गया है कि ये तेजी से खुलते जा रहे स्पा सेंटर दरअसल कुछ अरसा पहले वाले मसाज सेंटर ही हैं...और वहां वही होता है जिसके लिए मसाज सेंटर बदनाम हुआ करते थे. मसाज सेंटरों की बदनामी ने ही स्पा सेंटरों को अपने लपेटे में ले लिया है और आमतौर पर देखा गया है कि जब भी स्पा सेंटर की सच्चाई सामने आती है तो उसका चेहरा भी वैसा ही ढका हुआ होता है जैसा मसाज सेंटर पर पड़ने वाले छापे के बाद देखने को मिलता था। जी हां मसाज सेंटर की ही तरह स्पा सेंटर भी सेक्स के अड्डे बन गए हैं. बाहर स्पा सेंटर के साइन बोर्ड की इबारत से अंदाजा लगा लिया जाता है कि अंदर का सच क्या है.

विदेशी युवती ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा

अहमदाबाद में बीते दो दिनों से सीआईडी क्राइम द्वारा स्पा की आड़ में चल रहे गोरखधंधे पर कार्रवाई की जा रही है. कई विदेशी युवतियां अहमदाबाद के अलग-अलग स्पा से पकड़ी गई हैं. इसी क्रम में आज जब सीआईडी क्राइम की टीम रेड में पकड़ी गई एक विदेशी युवती के पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए होटल पहुंची, तो करीब चार घंटे तक विदेशी युवती ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया.

ADVERTISEMENT

पुलिस पर फेंके जूते

मिली जानकारी के अनुसार एक किर्गिज महिला, पुलिस की टीम पर लातें चलाते हुए और जूते फेंकते हुए कैमरे में कैद हो गई. दरअसल, इस महिला को दो दिन पहले अहमदाबाद के अलग-अलग स्पा में पुलिस ने छापेमारी के दौरान पकड़ा था, जिसका पासपोर्ट वेरिफिकेशन होना था. इसी के लिए पुलिस की एक टीम उस होटल में पहुंची थी, जहां वह महिला रुकी हुई थी.

अब होगा विदेशी युवतियों पर केस

होटल पहुंचने पर पुलिस ने वेरिफिकेशन के लिए जब युवती से पासपोर्ट मांगा, तो उस दौरान नशे में धुत विदेशी युवती ने पुलिस से बदतमीजी की. बताया जा रहा है कि किर्गिज युवती ने पुलिस द्वारा पासपोर्ट मांगते ही हमला किया और पुलिस अधिकारी पर जूते तक फेंके और लातें तक चलाईं.

ADVERTISEMENT

बीती रात करीब चार घंटे तक किर्गिज युवतियां और पुलिस के बीच यह हाई वोल्टेज ड्रामा चला और चार घंटे की मेहनत के बाद पुलिस ने वीडियो में दिख रही दोनों युवतियों को हिरासत में लिया और वस्त्रापुर थाने ले गई. अब वीडियो के सामने आने के बाद सीआईडी क्राइम के अधिकारियों की जांच में रुकावट और पुलिस से मारपीट के मामले में एक शिकायत दर्ज कराने की बात कही जा रही है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜